spot_img

Mumbai : डबल रोल में धमाल मचाएंगे अक्षय कुमार, ‘वेलकम टू द जंगल’ से सामने आए दो अवतार

मुंबई : (Mumbai) क्रिसमस के खास मौके पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। अभिनेता ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ (Welcome to the Jungle) से जुड़ा एक खास वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आते ही फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है। खास बात यह है कि अक्षय ने इसी वीडियो के जरिए फिल्म की रिलीज टाइमलाइन का भी खुलासा कर दिया है।

“कभी इतनी बड़ी फिल्म का हिस्सा नहीं रहा” : अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने यह वीडियो एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, “वेलकम टू द जंगल की पूरी टीम की ओर से आप सभी को क्रिसमस की ढेरों शुभकामनाएं। यह फिल्म क्रिसमस 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हम में से कोई भी कभी इतनी बड़ी फिल्म का हिस्सा नहीं रहा। अब हम इस तोहफे को आपके सामने पेश करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शूटिंग पूरी हो गई है दोस्तों। शाबाश टीम। इसे बनाने में शामिल हर शख्स की मेहनत काबिल-ए-तारीफ है।”

सितारों से सजी है ‘वेलकम टू द जंगल’

फिल्म की स्टारकास्ट भी इसकी सबसे बड़ी ताकत मानी जा रही है। अक्षय कुमार के साथ इस मल्टीस्टारर कॉमेडी में परेश रावल, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, तुषार कपूर, राजपाल यादव, जैकी श्रॉफ और जॉनी लीवर (Paresh Rawal, Sunil Shetty, Arshad Warsi, Tusshar Kapoor, Rajpal Yadav, Jackie Shroff, and Johnny Lever) अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसके अलावा दिशा पाटनी, रवीना टंडन, जैकलीन फर्नांडिस और लारा दत्ता भी फिल्म में कॉमेडी का तड़का लगाती दिखाई देंगी।

गौरतलब है कि अभिनेता संजय दत्त (actor Sanjay Dutt) भी शुरुआत में इस प्रोजेक्ट का हिस्सा थे और उन्होंने करीब 15 दिन की शूटिंग भी की थी, लेकिन बाद में किसी कारणवश उन्होंने फिल्म छोड़ दी।

‘वेलकम’ फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त

‘वेलकम टू द जंगल’, सुपरहिट ‘वेलकम’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। इसका निर्माण फिरोज नाडियाडवाला (Firoz Nadiadwala) ने किया है और निर्देशन की कमान एक बार फिर अनीस बज्मी के हाथों में है। फ्रैंचाइजी की पहली फिल्म ‘वेलकम’ साल 2007 में रिलीज हुई थी, जबकि दूसरी फिल्म ‘वेलकम बैक’ 2015 में दर्शकों के बीच आई थी। अब करीब एक दशक बाद अक्षय कुमार की वापसी के साथ यह सीरीज फिर से बड़े पर्दे पर हंसी का तूफान लाने को तैयार है।

Mumbai : गोविंदा के अफेयर पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी

मुंबई : (Mumbai) गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Govinda and his wife Sunita Ahuja) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में...

Explore our articles