Maharashtra : नेता प्रतिपक्ष पद के लिए विधान सभा अध्यक्ष से मिले उद्धव ठाकरे

0
18

मुंबई : (Mumbai) महाराष्ट्र विधानमंडल के दोनों सदनों में नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति के लिए शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष विधायकों के साथ शुक्रवार नागपुर में विधान सभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर और विधान परिषद के सभापति राम शिंदे (Assembly Speaker Rahul Narvekar and Legislative Council Chairman Ram Shinde) मुलाकात की।

अध्यक्ष और सभापति से मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने नागपुर स्थित विधान भवन परिसर में पत्रकारों को बताया कि शीतकालीन सत्र आखिरी चरण में है और सरकार ने अब तक दोनों सदनों में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं किया है। उन्होंने कहा कि हमने पिछले सत्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के लिए भास्कर जाधव का नाम का पत्र दिया था। इसी तरह विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के लिए कांग्रेस विधायक सतेज पाटिल (Congress MLA Satej Patil) का नाम दिया गया है। लेकिन अब तक नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति नहीं की गई है। जबकि राज्य में असंवैधानिक तरीके से दो उपमुख्यमंत्री बनाए गए हैं। इसीलिए वे विधायकों के साथ विधानसभा अध्यक्ष और विधान परिषद के सभापति से मुलाकात की। अध्यक्ष और सभापति ने दोनों सदनों में जल्द नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किए जाने का आश्वासन दिया है।