New Delhi : क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी टूटी, इंस्टा पोस्ट में लगाया अफवाहों पर विराम

0
82

नई दिल्ली : (New Delhi) भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज एवं उपकप्तान स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुच्छल की (Smriti Mandhana and musician Palash Muchhal) शादी आखिरकार टूट गई है। दोनों ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर चल रही अफवाहों पर विराम लगाते हुए रविवार को शादी रद्द होने की जानकारी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक सार्वजनिक बयान के माध्यम से दी।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी पोस्ट में मंधाना ने लिखा, ”पिछले कुछ हफ्तों से मेरी जिंदगी को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं और मुझे लगता है कि इस समय मेरे लिए खुलकर बोलना जरूरी है। मैं बेहद निजी इंसान हूं और मैं इसे इसी तरह रखना चाहती हूं, लेकिन यह स्पष्ट कर देना चाहती हूं कि शादी रद्द कर दी गई है। मैं इस मामले को यहीं खत्म करना चाहती हूं और आप सभी से भी यही करने की अपील करती हूं। मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि इस समय दोनों परिवारों की निजता का सम्मान करें और हमें अपनी गति से चीजों को समझने और आगे बढ़ने के लिए समय दें।”

भारतीय खिलाड़ी ने आगे लिखा कि मेरा मानना है कि हम सभी के पीछे एक बड़ा उद्देश्य है और मेरे लिए वह उद्देश्य हमेशा अपने देश का सर्वोच्च स्तर पर प्रतिनिधित्व करना रहा है। मैं जिनता हो सके भारत के लिए लंबे समय तक खेलती रहूं और ट्रॉफियां जीतती रहूं और मेरा ध्यान हमेशा इसी पर रहेगा। आप सभी के समर्थन के लिए धन्यवाद। अब आगे बढ़ने का समय है।

पलाश ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट साझा किया। इसमें संगीतकार ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में आगे बढ़ने का फैसला किया है। पलाश के नोट में लिखा कि मैंने अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने और अपने निजी रिश्तों से दूर रहने का फैसला किया है। मेरे लिए यह देखना बहुत मुश्किल रहा है कि लोग मेरे लिए सबसे पवित्र चीज के बारे में बेबुनियाद अफवाहों पर इतनी आसानी से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। यह मेरे जीवन का सबसे मुश्किल दौर है और मैं अपने विश्वासों पर कायम रहकर इससे निपटूंगा।

उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि हम एक समाज के रूप में, बिना पुष्टि की गई अफवाहों के आधार पर किसी के बारे में राय बनाने से पहले रुकना सीखेंगे, जिसके सोर्स कभी पहचाने नहीं जाते। हमारे शब्द हमें ऐसे जख्म दे सकते हैं जिन्हें हम कभी समझ नहीं पाएंगे। अपने बयान में उन्होंने आगे लिखा कि जब हम इन बातों पर विचार कर रहे हैं, तब दुनिया में कई लोग इसके गंभीर परिणामों का सामना कर रहे हैं। मेरी टीम झूठी अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी। इस कठिन समय में मेरे साथ खड़े रहने वाले सभी लोगों का धन्यवाद।

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी 23 नवंबर, 2025 को (Smriti Mandhana and Palash Muchhal were scheduled to marry on November 23, 2025) होनी थी, लेकिन तब मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना की अचानक तबियत बिगड़ने के बाद शादी समारोह को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद से सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें फैलीं। दावा किया गया कि पलाश ने स्मृति मंधाना को धोखा दिया। हालांकि, इन दावों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी। अब स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल ने इन सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए शादी टूटने की पुष्टि कर दी है।