नई दिल्ली : (New Delhi) ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ऑलराउंडर जेस जोनासन ने चोट के कारण वुमेंस प्रीमियर लीग (Women’s Premier League) (WPL) 2026 ऑक्शन से अपना नाम वापस ले लिया है। खिलाड़ी की अनुपलब्धता का खुलासा गुरुवार को हुए प्री-ऑक्शन ब्रीफिंग में किया गया।
बाएं हाथ की इस स्पिनर को डब्ल्यूपीएल 2023 ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपये में खरीदा था। तब से अब तक वह टीम के लिए 24 मैच खेल चुकी हैं, जिनमें उन्होंने 295 रन बनाए और 33 विकेट अपने नाम किए।
जोनासन (Jonassen) दिल्ली कैपिटल्स टीम की प्रमुख सदस्य रही हैं और फ्रेंचाइज़ी को पिछले तीनों सीज़न में डब्ल्यूपीएल फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। पांच बार की टी20 वर्ल्ड कप विजेता जेस जोनासन अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए सभी फ़ॉर्मेट मिलाकर 200 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच (international matches) खेल चुकी हैं।


