spot_img

Chennai : तमिलनाडु के पूर्व मंत्री सेंगोट्टैयन टीवीके में शामिल, विजय ने दिलाया पार्टी की सदस्यता

चेन्नई : (Chennai) तमिलनाडु की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (All India Anna Dravida Munnetra Kazhagam) (AIADMK) के निष्कासित वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री के.ए. सेंगोट्टैयन गुरुवार को तमिलगा वेत्रि कझगम (Tamilga Vetri Kazhagam) (TVK) में शामिल हो गए। उन्हें टीवीके संस्थापक और अभिनेता से नेता बने विजय की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता दी गई।

सेंगोट्टैयन के टीवीके में शामिल होने की चर्चाएं पिछले कई दिनों से जारी थीं, जिन पर बुधवार को विजय के साथ हुई उनकी मुलाकात के बाद मुहर लग गई थी। सूत्रों के अनुसार, पार्टी में उन्हें संगठनात्मक महासचिव जैसी अहम जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

पनयूर स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विजय , टीवीके के वरिष्ठ नेता और सेंगोट्टैयन के समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इसी अवसर पर सेंगोट्टैयन के पार्टी में शामिल होने की आधिकारिक घोषणा की गई। पार्टी कार्यालय पनयूर में आयोजित कार्यक्रम में विजय, टीवीके के वरिष्ठ नेता और सेंगोट्टैयन के समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Mumbai : दसवीं- बारहवीं के छात्रों के लिए यूट्यूब चैनल

मुंबई : (Mumbai) महाराष्ट्र बोर्ड ने दसवीं (एसएससी) और बारहवीं (एचएससी) की परीक्षाओं से पहले विद्यार्थियों, स्कूलों और परीक्षा केंद्र अधिकारियों के मार्गदर्शन के...

Explore our articles