spot_img

New Delhi : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 13वें बजट-पूर्व परामर्श बैठक की अध्यक्षता की

नई दिल्‍ली : (New Delhi) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बुधवार को नई दिल्ली में 13वें बजट पूर्व परामर्श बैठक की अध्‍यक्षता की। उन्होंने केंद्रीय बजट 2026-27 से पहले आयोजित इस बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, मानव विकास और महिला सशक्तिकरण सेक्टर (education, health, human development, and women’s empowerment) के एक्सपर्ट्स के साथ बातचीत की।

वित्‍त मंत्रालय ने ‘एक्‍स’ पोस्‍ट पर जारी एक बयान में बताया कि केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आने वाले केंद्रीय बजट 2026-27 के संबंध में शिक्षा, स्वास्थ्य, मानव विकास एवं महिला सशक्तिकरण क्षेत्र के विशेषज्ञ और स्टेकहोल्डर्स के साथ 13वीं प्री-बजट कंसल्टेशन की अध्यक्षता की।

मंत्रालय के मुताबिक इस बैठक में पॉलिसी को मजबूत करने, सेक्टर के नतीजों को बेहतर बनाने और इनक्लूसिव ग्रोथ को बढ़ावा देने पर फोकस किया गया, जिसमें खास तौर पर महिला एम्पावरमेंट और ह्यूमन डेवलपमेंट की कोशिशों पर ज़ोर दिया गया। इस बैठक में केंद्रीय वित्‍त राज्‍य मंत्री पंकज चौधरी, आर्थिक मामलों के विभाग (डीईए) के सचिव, शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग एवं अन्‍य संबंधित मंत्रालय के सीनियर अधिकारी और देश के मुख्‍य आर्थिक सलाहकार डॉ. वी. अनंथा नागेश्वरन शामिल हुए।

उल्‍लेखनीय है कि पिछले हफ्ते केंद्रीय वित्‍त एवं कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री निर्मला सीतारमण ने अर्थशास्त्री, कृषि क्षेत्र के जानकारों और एमएसएमई रिप्रेजेंटेटिव्स के साथ बजट पूर्व परामर्श बैठक किया, जबकि 21 नवंबर को कैपिटल मार्केट और स्टार्ट-अप्स के रिप्रेजेंटेटिव्स के साथ चर्चा हुआ था।

Mumbai : दसवीं- बारहवीं के छात्रों के लिए यूट्यूब चैनल

मुंबई : (Mumbai) महाराष्ट्र बोर्ड ने दसवीं (एसएससी) और बारहवीं (एचएससी) की परीक्षाओं से पहले विद्यार्थियों, स्कूलों और परीक्षा केंद्र अधिकारियों के मार्गदर्शन के...

Explore our articles