spot_img

New Delhi : ग्लोबल मार्केट से मजबूती के संकेत, एशियाई बाजारों में भी तेजी का रुख

नई दिल्ली : (New Delhi) ग्लोबल मार्केट (Global markets) से आज पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान मजबूती के साथ बंद हुए। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज बढ़त के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजारों में भी पिछले सत्र के दौरान लगातार तेजी बनी रही। वहीं, एशियाई बाजारों में भी आज आमतौर पर तेजी का रुख बना हुआ है।

रूस-यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष के थमने की संभावना और अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) द्वारा ब्याज दरों में कटौती करने की उम्मीद की वजह से पिछले सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार में उत्साह का माहौल बना रहा। इस उत्साह के कारण वॉल स्ट्रीट के सूचकांक भी बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। एस एंड पी 500 इंडेक्स 0.93 प्रतिशत की मजबूती के साथ 6,767.17 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नैस्डेक ने 162.34 अंक यानी 0.71 प्रतिशत की उछाल के साथ पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स (Dow Jones Futures) आज फिलहाल 0.21 प्रतिशत उछल कर 47,209.62 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है।

अमेरिकी बाजार की तरह यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान लगातार खरीदारी होती रही। एफटीएसई इंडेक्स 0.78 प्रतिशत की तेजी के साथ 9,609.53 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.82 प्रतिशत की उछाल के साथ 8,025.80 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 225.45 अंक यानी 0.96 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,464.63 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजार में भी आज आमतौर पर खरीदारी का रुख बना हुआ नजर आ रहा है। एशिया के 9 बाजारों में से 8 के सूचकांक मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि एक सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बना हुआ है। एशियाई बाजारों में इकलौता सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.07 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 1,267.87 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 260 अंक यानी एक प्रतिशत की तेजी के साथ 26,304 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स (Straits Times Index) 0.58 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,511.43 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोस्पी इंडेक्स ने आज जोरदार छलांग लगाई है। ये सूचकांक फिलहाल 2.03 प्रतिशत उछल कर 3,936.15 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है।

इसी तरह निक्केई इंडेक्स 818.48 अंक यानी 1.68 प्रतिशत की मजबूती के साथ 49,478 अंक के स्तर पर आ गया है। वहीं ताइवान वेटेड इंडेक्स (Taiwan Weighted Index) 392.13 अंक यानी 1.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 27,304.30 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसके अलावा हैंग सेंग इंडेक्स 170.45 अंक यानी 0.65 प्रतिशत की तेजी के साथ 26,065 अंक के स्तर पर, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स (Jakarta Composite Index) 0.40 प्रतिशत की मजबूती के साथ 8,555.67 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स (Shanghai Composite Index) 0.14 प्रतिशत यानी की बढ़त के साथ 3,875.48 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

Mumbai : गोविंदा के अफेयर पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी

मुंबई : (Mumbai) गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Govinda and his wife Sunita Ahuja) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में...

Explore our articles