उल्हासनगर : (Ulhasnagar) उल्हासनगर कैंप क्रमांक-3 (Ulhasnagar Camp No. 3) के इमलीपाड़ा परिसर में 21 नवंबर की रात पुराने झगड़े की रंजिश को लेकर हुई गोलीबारी के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक फरार आरोपी की तलाश जारी है। इस हिंसक वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई थी।
झगड़े का बदला लेने पहुंचा था आरोपी समूह
पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे गोगाजी मंदिर के पास सचिन उर्फ ‘बाउजी’ करोतिया अपने दोस्तों के साथ खड़े थे, तभी मोहित हिंदुजा और उसके साथी मौके पर पहुंचे। कुछ समय पहले 24 सेक्शन में हुए मामूली विवाद का बदला लेने के इरादे से मोहित ने गालीगलौच करते हुए पिस्तौल निकालकर सचिन पर दो गोलियां चला दीं। निशाना चूक जाने से बड़ा हादसा टल गया और आरोपी मौके से फरार हो गए।


