Mumbai : बीएमसी चुनाव में अकेले चुनाव लड़ेगी सपा

0
65

150 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार
मुंबई : (Mumbai)
समाजवादी पार्टी (SP) के वरिष्ठ नेता और विधायक अबू आसिम आजमी (leader and MLA Abu Asim Azmi) ने मुंबई की सामाजिक और प्रशासनिक स्थिति पर गंभीर सवाल उठाते हुए सरकार और BMC को कठघरे में खड़ा किया। मरीन लाइंस स्थित इस्लाम जिमखाना (Islam Gymkhana in Marine Lines) में आयोजित पत्रकार परिषद में उन्होंने परप्रांतीयों के खिलाफ कथित भेदभाव, भ्रष्टाचार, धीमे विकास कार्य, दूषित पानी, बदहाल स्कूल और बिगड़ती कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर खुलकर बयान दिए। आजमी ने कहा कि “मुंबई परप्रांतीयों की मेहनत पर खड़ी है”, इसलिए उनके साथ भेदभाव असंवैधानिक है और इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

भ्रष्टाचार, घटिया बुनियादी सुविधाएं और शिक्षा व्यवस्था पर सवाल

आजमी ने आरोप लगाया कि BMC और प्रशासनिक विभागों में भ्रष्टाचार चरम पर है, जिसके कारण सड़कें, नालियां, जल आपूर्ति और सफाई व्यवस्था जैसे बुनियादी काम ठप पड़े हैं। उन्होंने कहा कि कई वार्डों में दूषित और बदबूदार पानी की सप्लाई प्रशासन की “कुप्रबंधन की देन” है, न कि वास्तविक जल संकट। BMC स्कूलों की स्थिति पर भी उन्होंने चिंता जताई—जर्जर इमारतें, खराब शौचालय, गंदगी और संसाधनों की भारी कमी। आजमी ने कहा कि “बच्चों का भविष्य कागजों में चमकदार और जमीन पर अंधकारमय” है।

बढ़ते अपराध, मतदाता सूची में गड़बड़ी और चुनावी तैयारी की घोषणा

कानून व्यवस्था पर हमला करते हुए आजमी ने कहा कि मुंबई में चोरी, लूट, महिलाओं के खिलाफ अपराध और नशे का कारोबार बढ़ रहा है, जिससे कानून का भय खत्म होता दिख रहा है। उन्होंने मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों और SIR रिपोर्ट के दुरुपयोग पर भी सवाल उठाए, इसे लोकतांत्रिक अधिकारों पर सीधा प्रहार बताया। अंत में बड़ी राजनीतिक घोषणा करते हुए आजमी ने कहा कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) आगामी BMC चुनाव में 150 सीटों पर मजबूती से उतरने जा रही है, क्योंकि “मुंबई बदलाव चाहती है।” कार्यक्रम में विधायक रईस शेख (MLA Rais Shaikh), पूर्व विधायक यूसुफ इब्राहिम और महासचिव मिराज शेख (former MLA Yusuf Ibrahim, and General Secretary Miraj Shaikh) भी मौजूद रहे।