Ambikapur: अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर पलटा कोयला लोड ट्रेलर, दो बच्चे घायल, ग्रामीणों ने ढाई घंटे तक किया चक्काजाम

0
40

अंबिकापुर : (Ambikapur) छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे-130 (Ambikapur-Bilaspur National Highway 130) पर कोयले से भरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे दो बच्चे घायल हो गए और तीन दुकानें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे के बाद ग्रामीणों ने आक्रोश में आकर हाईवे पर करीब ढाई घंटे तक चक्काजाम किया।

जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह करीब पौने नौ बजे अंबिकापुर से बिलासपुर की ओर जा रहा कोयला लोड ट्रेलर डांडगांव (Ambikapur to Bilaspur overturned at high speed in Dandgaon at around 8:45 am) में तेज रफ्तार के कारण पलट गया। ट्रेलर से कोयला बिखर गया और उसकी चपेट में आकर वहां खेल रहे दो बच्चे घायल हो गए। हादसे में आरिफ खान और उसकी मां की दुकान सहित तीन दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं।

स्थानीय लोगों की मदद से दोनों बच्चों को बाहर निकालकर तत्काल उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Udaipur Community Health Center)) पहुंचाया गया, जहां एक बच्चे को गंभीर हालत में अंबिकापुर रेफर किया गया। प्रारंभिक सूचना के अनुसार, हादसे के वक्त तीन बच्चे वहां खेल रहे थे, जिनमें से एक के कोयले के ढेर में दबे होने की आशंका से ग्रामीण भड़क उठे और हाईवे पर जाम लगा दिया।

सूचना मिलने पर प्रशासन हरकत में आया। उदयपुर तहसीलदार विकास जिंदल और थाना प्रभारी शिशिर कांत सिंह मौके (Udaipur Tehsildar Vikas Jindal and Police Station Officer Shishir Kant Singh) पर पहुंचे। कोयले के ढेर को हटवाया गया, लेकिन तीसरा बच्चा नहीं मिला। आशंका जताई जा रही है कि वह हादसे से कुछ देर पहले ही वहां से चला गया था। अधिकारियों ने लोगों को समझाइश दी, जिसके बाद करीब 11.30 बजे चक्काजाम समाप्त किया गया और यातायात बहाल हुआ।

ग्रामीणों ने बताया कि इस इलाके में तेज रफ्तार से भारी वाहनों के गुजरने के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। डांडगांव सरपंच ने एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर हाईवे पर स्पीड ब्रेकर बनाने, (speed breakers on the highway) स्कूल समय में भारी वाहनों की आवाजाही रोकने और गति नियंत्रण के कड़े उपाय करने की मांग की है। तहसीलदार ने सभी मांगों पर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।