New Delhi : वकील को हत्या के मामले में फंसाए जाने के खिलाफ दिल्ली के अधिवक्ता 6 नवंबर को हड़ताल पर रहेंगे

0
93

नई दिल्ली : (New Delhi) दिल्ली की निचली अदालतों की बार एसोसिएशंस की कोआर्डिनेशन कमेटी (Coordination Committee of the Bar Associations of the Lower Courts of Delhi) ने एक वकील को हत्या के एक मामले में गुरुग्राम के एसटीएफ की ओर से कथित रुप से फंसाने के खिलाफ 6 नवंबर को हड़ताल करने का आह्वान किया है। कोआर्डिनेशन कमेटी के सेक्रेटरी अनिल कुमार बसोया और चेयरमैन वीके सिंह (Coordination Committee Secretary Anil Kumar Basoya and Chairman VK Singh) के हस्ताक्षर से जारी बयान में हड़ताल का आह्वान किया गया है।

बयान में कहा गया है कि वकील विक्रम सिंह को गुरुग्राम के एसटीएफ ने केवल इस आधार पर फंसा दिया कि वो सह-आरोपितों की ओर से उस मामले में पेश हुए थे। कोआर्डिनेशन कमेटी ने कहा है कि गुरुग्राम एसटीएफ की ये कार्रवाई लीगल प्रोफेशन की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है और ये वकीलों को अपना काम करने से रोकने के लिए धमकाने की एक कोशिश है।

कोआर्डिनेशन कमेटी ने कहा है कि पुलिस प्रशासन का ये कदम न केवल कानून के शासन को कमतर कर आंकता है बल्कि विधि व्यवसाय से जुड़े लोगों के भरोसे को तोड़ने की कोशिश है। गुरुग्राम पुलिस की इस कार्रवाई की निंदा करते हुए कोआर्डिनेशन कमेटी ने वकील विक्रम सिंह पर लगाए गए झूठे मुकदमे को वापस लेने की मांग की है। कोआर्डिनेशन कमेटी ने कहा है कि किसी भी वकील के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कमेटी वकीलों की स्वतंत्रता की सुरक्षा के लिए हर जरुरी कदम उठाएगी। गुरुग्राम पुलिस की इस कार्रवाई के खिलाफ कोआर्डिनेशन कमेटी ने 6 नवंबर को दिल्ली की सभी निचली अदालतों में हड़ताल करने का आह्वान किया है।