New Delhi : एआईएफएफ का ऐलान- इंडियन विमेंस फुटबॉल लीग 2025-26 दो चरणों में होगी

0
53

नई दिल्ली : (New Delhi) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (All India Football Federation) (AIFF) ने सोमवार को घोषणा की कि इंडियन विमेंस लीग (Indian Women’s League) (IWL) 2025-26 को दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। यह निर्णय भाग लेने वाले क्लबों के अनुरोध के बाद लिया गया है।

एआईएफएफ ने अपने बयान में बताया कि 30 अक्टूबर को आठों क्लबों के साथ हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। लीग का पहला चरण 20 दिसंबर 2025 से 6 जनवरी 2026 तक खेला जाएगा, जबकि दूसरा चरण 20 अप्रैल से 10 मई 2026 तक आयोजित होगा।

महासंघ ने बताया कि कार्यक्रम में बदलाव इसलिए किया गया है क्योंकि “काफी संख्या में खिलाड़ी अपने-अपने क्लबों के अंतरराष्ट्रीय मैचों और राष्ट्रीय टीम (international matches and national team commitments) की प्रतिबद्धताओं में व्यस्त रहेंगे।” गौरतलब है कि ईस्ट बंगाल मौजूदा आईडब्ल्यूएल चैंपियन है।