Mumbai : अगस्त्य नंदा की ‘इक्कीस’ की रिलीज़ डेट आई सामने

0
71

मुंबई : (Mumbai) अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा (Amitabh Bachchan’s grandson, Agastya Nanda) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘इक्कीस’ को लेकर दर्शकों में उत्साह चरम पर है। पिछले हफ्ते रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर ने सिनेमाप्रेमियों में जोश भर दिया था, और अब निर्माताओं ने इसकी रिलीज़ डेट का भी ऐलान कर दिया है।

क्रिसमस पर सिनेमाघरों में गूंजेगा ‘इक्कीस’ का युद्ध-गर्जन

फिल्म ‘इक्कीस’ इस साल क्रिसमस, यानी 25 दिसंबर 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। इस फिल्म का निर्माण दिनेश विजान (Produced by Dinesh Vijan) ने किया है, जबकि निर्देशन की जिम्मेदारी संभाली है बेहतरीन फिल्ममेकर श्रीराम राघवन ने, जो अपने थ्रिलर और इमोशनल नैरेटिव के लिए जाने जाते हैं।

सच्ची वीरता पर आधारित कहानी

‘इक्कीस’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि साहस और बलिदान की सच्ची दास्तान है। इसकी कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध (1971 Indo-Pakistani War) के दौरान लड़ी गई उन लड़ाइयों पर आधारित है, जिन्होंने भारतीय सेना के इतिहास में अमर अध्याय जोड़े। फिल्म में सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन की अनकही कहानी दिखाई जाएगी, जिन्हें उनके अदम्य साहस के लिए परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था। यह फिल्म न सिर्फ युद्धभूमि की गूंज दिखाएगी, बल्कि उस भावनात्मक संघर्ष को भी उकेरेगी, जो एक जवान अपने कर्तव्य और परिवार के बीच झेलता है।

‘द आर्चीज’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाले अगस्त्य नंदा इस फिल्म में एक सशक्त और गहराई भरा किरदार निभाते नजर आएंगे। उनके साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया (Akshay Kumar’s niece, Simar Bhatia), जो इसी फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। वहीं दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और जयदीप अहलावत (Veteran actors Dharmendra and Jaideep Ahlawat) भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे, जिससे यह युद्ध-नाटक और भी प्रभावशाली बन गया है।