Mumbai : ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ जल्द बंद होने की चर्चा, हितेन तेजवानी ने तोड़ी चुप्पी

0
43

मुंबई : (Mumbai) एकता कपूर का लोकप्रिय शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ (Ekta Kapoor’s popular show ‘Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2’) फिलहाल दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता बटोर रहा है। टीआरपी चार्ट में यह शो ‘अनुपमा’ के बाद दूसरे नंबर पर बना हुआ है। लंबे समय बाद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की छोटे पर्दे पर वापसी ने दर्शकों को खासा खुश किया हैं। हालांकि अब खबरें आ रही हैं कि यह शो अपने तय समय से पहले ही ऑफ-एयर हो सकता है।

हितेन तेजवानी ने दी सफाई

शो में करण वीरानी का किरदार निभा रहे अभिनेता हितेन तेजवानी (Actor Hiten Tejwani) ने इन खबरों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि शो बंद हो रहा है या नहीं, क्योंकि मैं नियमित तौर पर शूटिंग नहीं कर रहा हूं। अगर मैं ज्यादा समय सेट पर होता, तो शायद मुझे इस बारे में कुछ अपडेट मिलते।”

हितेन ने आगे बताया, “जब हमें इस प्रोजेक्ट के लिए बुलाया गया था, तो यह साफ कहा गया था कि यह पहले की तरह लंबा शो नहीं होगा। इसे एक लिमिटेड सीरीज के रूप में बनाया गया है। अब चैनल या प्रोडक्शन टीम क्या फैसला लेती है, यह मुझे नहीं पता।”

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ का प्रसारण 29 जुलाई 2025 से स्टार प्लस पर शुरू हुआ था। लगभग 25 साल बाद स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय (Smriti Irani and Amar Upadhyay) (Tulsi and Mihir) की वापसी ने दर्शकों में पुरानी यादें ताज़ा कर दी हैं। अब शो के भविष्य को लेकर दर्शक आधिकारिक पुष्टि का इंतजार कर रहे हैं।