Mumbai : मृणाल ठाकुर की ‘डकैत’ का नया पोस्टर जारी, मेकर्स ने बताई रिलीज डेट

0
30

मुंबई : (Mumbai) अभिनेत्री मृणाल ठाकुर और अदिवी सेष (Actress Mrunal Thakur and Adivi Sesh) की जोड़ी जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर एक अलग अंदाज में नजर आने वाली है। उनकी बहुप्रतीक्षित एक्शन-रोमांस थ्रिलर फिल्म डकैत: एक प्रेम कथा पहले इसी दिसंबर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसी तारीख बदल गई है। शूटिंग के दौरान अदिवी शेष को अचानक लगी चोट ने इस रोमांचक सफर को थोड़ी देर के लिए थाम लिया, मगर अब मेकर्स ने एक बार फिर धुआंधार वापसी का ऐलान कर दिया है।

फिल्म के नए पोस्टर ने दर्शकों की उत्सुकता और ज्यादा बढ़ा दी है। पोस्टर में दमदार इंटेंस लुक्स इस बात की गवाही देते हैं कि कहानी सिर्फ बंदूकों और गोलीबारूद की नहीं होगी, बल्कि दिलों की धड़कनों के बीच छिपे प्यार की भी होगी। मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) ने अपने सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि यह फिल्म 19 मार्च 2026 को दुनियाभर में हिंदी और तेलुगु में रिलीज होगी। यानी गुड़ी पड़वा के शुभ अवसर पर सिनेमाघरों में रोमांस और एक्शन की धूम मचने वाली है। इसके साथ ईद वीकेंड का फायदा भी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी बढ़त दिला सकता है।

शनील देव के निर्देशन (Directed by Shaneel Dev) में बन रही इस फिल्म में मृणाल और अदिवी के अलावा एक और जबरदस्त नाम शामिल है। अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) इस बार कैमरे के सामने आकर कहानी में नया ट्विस्ट जोड़ेंगे। दर्शक पहले ही दोनों कलाकारों की केमिस्ट्री से प्रभावित हैं। अब गुड़ी पड़वा 2026 पर यह बड़ी टक्कर देखने लायक होगी, जब सिनेमाघरों में प्यार और बंदूक की गूंज एक साथ सुनाई देगी।