कोलकाता : (Kolkata) नगर निगम भर्ती भ्रष्टाचार मामले (Municipal Corporation recruitment corruption case) में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) (ED) ने मंगलवार को कोलकाता में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई शुरू की है। ईडी की टीम ने आज सुबह शहर के कई हिस्सों में एक साथ छापेमारी की, जिसमें बेलेघाटा, बेंटिक स्ट्रीट और पार्क स्ट्रीट जैसे इलाकों के नाम प्रमुख हैं।
सूत्रों के अनुसार, ईडी अधिकारियों की टीम सुबह करीब सात बजे बेलेघाटा स्थित 75, हेमचंद्र नस्कर रोड पहुंची, जहां लक्ष्मी रामलया नामक मकान में एक वस्त्र व्यवसायी का निवास है। इस दौरान छह अधिकारियों की टीम ने वहां छापेमारी की। बताया गया है कि छापे का संबंध नगर निगम में हुई भर्ती अनियमितताओं की जांच से है।
ईडी इससे पहले भी इस मामले में राज्य मंत्री सुजीत बोस (Minister of State Sujit Bose) से जुड़े कई प्रतिष्ठानों और उनके करीबी सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है। एजेंसी को संदेह है कि भर्ती प्रक्रिया में धनशोधन और अवैध लेन-देन के माध्यम से भारी वित्तीय अनियमितता हुई है। तलाशी के दौरान संबंधित दस्तावेजों और डिजिटल उपकरण जब्त किए गए हैं। जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, आने वाले दिनों में और कई स्थानों पर भी कार्रवाई की जा सकती है।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में जिस तरह से शिक्षकों की नियुक्ति गैरकानूनी तरीके से बड़े पैमाने पर धनराशि घुस के रूप में लेकर की गई है, उसी तरह से राज्य भर की नगर पालिकाओं और नगर निगमों में भी नियुक्तियों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है। इसी की जांच केंद्रीय एजेंसी (central agency) कर रही है।



