Mumbai : ‘मिर्जापुर द फिल्म’ में हुई सोनल चौहान की एंट्री, बढ़ा रोमांच

0
19

मुंबई : (Mumbai) ‘मिर्जापुर’ के फैंस के लिए खुशखबरी (good news for fans of ‘Mirzapur’) है। अमेज़न प्राइम की सुपरहिट क्राइम-थ्रिलर सीरीज ‘मिर्जापुर’ के (Amazon Prime’s superhit crime-thriller series ‘Mirzapur’) तीन सफल सीजन के बाद अब इसका नया अध्याय बड़े पर्दे पर शुरू होने जा रहा है ‘मिर्जापुर: द फिल्म’। पिछले साल 2024 में फिल्म की आधिकारिक घोषणा की गई थी, और अब इसमें एक नया नाम अभिनेत्री सोनल चौहान का जुड़ा गया है।

‘जन्नत’ फेम सोनल चौहान (‘Jannat’ fame Sonal Chauhan) ने खुद सोशल मीडिया पर इस खबर की पुष्टि करते हुए लिखा, “ऊं नमः शिवाय। यकीन नहीं हो रहा कि इतने अविश्वसनीय और बदलावकारी सफर का हिस्सा बनी हूं। ‘मिर्जापुर: द फिल्म’ में शामिल होना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं बेहद उत्साहित हूं कि दर्शक जल्द ही देखेंगे कि हम पर्दे पर क्या दिखाने वाले हैं।” उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। फैंस अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि वह फिल्म में किस नए किरदार के रूप में नजर आएंगी।

इस फिल्म में एक बार फिर दर्शकों को अपने पसंदीदा किरदारों कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी), गुड्डू पंडित (अली फजल) और मुन्ना भैया (दिव्येंदु शर्मा) को बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा। सत्ता, बदले और रिश्तों के इस खूनी खेल की कहानी अब एक नए मोड़ पर पहुंचने वाली है। फिल्म में सोनल चौहान के साथ श्वेता त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी, (Shweta Tripathi, Abhishek Banerjee) और कई नए चेहरे भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। सूत्रों के मुताबिक, ‘मिर्जापुर: द फिल्म’ की कहानी तीसरे सीजन के अंत से आगे बढ़ेगी, लेकिन इस बार इसका स्केल, एक्शन और ड्रामा वेब सीरीज से कहीं ज्यादा बड़ा होगा। मेकर्स ने अभी फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि ‘मिर्जापुर: द फिल्म’ साल 2026 (The Film” will hit theaters in 2026) में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यानी फैंस को अपने चहेते किरदारों की वापसी के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।