Mumbai : ‘वध 2’ की रिलीज डेट आई सामने, अगले साल 6 फरवरी को होगी रिलीज

0
26

मुंबई : (Mumbai) एक ऐसी कहानी, जो अपराध, भावनाओं और इंसानी जज़्बातों की परतों को फिर से उधेड़ने वाली है। अब सिल्वर स्क्रीन पर अपनी नई दहाड़ के साथ लौट रही है। लव रंजन और अंकुर गर्ग (Luv Ranjan and Ankur Garg) की लव फिल्म्स ने आधिकारिक रूप से ‘वध 2’ की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है। एक बार फिर संजय मिश्रा और नीना गुप्ता (Sanjay Mishra and Neena Gupta) अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों के दिलों को झकझोरने आ रहे हैं। यह फिल्म 6 फरवरी 2026 को थिएटर्स में दस्तक देगी।

जसपाल सिंह संधू द्वारा लिखित और निर्देशित (directed by Jaspal Singh Sandhu) इस सीक्वल में वध की कहानी आगे बढ़ती हुई नजर आएगी। हालांकि प्लॉट का अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन संकेत साफ हैं कि इस बार भी इंसान और अपराध के बीच की जद्दोजहद एक नए मोड़ के साथ पेश की जाएगी। घोषणा के साथ शेयर किए गए पहले लुक ने तो जैसे दर्शकों के दिलों में हलचल पैदा कर दी हो। पोस्टर में संजय मिश्रा और नीना गुप्ता (Sanjay Mishra and Neena Gupta) का गंभीर अंदाज उनकी कहानी में छिपे दर्द, संघर्ष और सस्पेंस का संकेत दे रहा है। उनकी आंखों की खामोशी जैसे कह रही हो कि इस बार भी सच और न्याय की कड़ी परीक्षा होगी।

लव फिल्म्स के बैनर तले बन रही ‘वध 2’ से उम्मीदें आसमान पर हैं, क्योंकि पिछली फिल्म ने दिखा दिया था कि भावनात्मक थ्रिलर भी दर्शकों को मजबूती से थाम सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि 2026 की शुरुआत में यह फिल्म दर्शकों को कितना हिला देती है।