New Delhi : शेयर बाजार में 6 दिन से जारी तेजी पर लगा ब्रेक, मजबूत शुरुआत के बाद गिरावट के साथ बंद हुए सेंसेक्स, निफ्टी

0
38

नई दिल्ली : (New Delhi) घरेलू शेयर बाजार (domestic stock market’s) में पिछले 6 कारोबारी दिनों से जारी तेजी के सिलसिले पर आज ब्रेक लग गया। आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी। बाजार खुलने के कुछ देर बाद खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों की चाल में और तेजी आ गई, लेकिन ये तेजी ज्यादा समय तक टिक नहीं सकी। इसके बाद पूरे दिन बाजार में ज्यादातर समय बिकवाली का दबाव बना रहा। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.41 प्रतिशत और निफ्टी 0.37 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए।

आज दिनभर के कारोबार के दौरान मेटल और टेलीकॉम सेक्टर के शेयरों में खरीदारी (metal and telecom stocks gaining momentum) का जोर बना रहा। इसके अलावा कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और टेक इंडेक्स भी मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे। दूसरी ओर एफएमसीजी, बैंकिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर के शेयरों में आज सबसे अधिक बिकवाली होती रही। इसके अलावा पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, आईटी, ऑटोमोबाइल और हेल्थकेयर इंडेक्स भी कमजोरी के साथ बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में भी आज बिकवाली का दबाव बना रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.26 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.19 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज शेयर बाजार में आई कमजोरी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में सवा लाख करोड़ रुपये से अधिक की कमी हो (the wealth of stock market investors declined by more than ₹1.25 lakh crore) गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 468.97 लाख करोड़ रुपये (अनंतिम) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 470.30 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 1.33 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।

आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 4,342 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,865 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,312 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 165 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,814 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 998 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,816 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 10 शेयर बढ़त के साथ और 20 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 17 शेयर हरे निशान में और 33 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 110.83 अंक की मजबूती के साथ 84,667.23 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के थोड़ी देर बाद खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 151.04 अंक की तेजी के साथ 84,707.44 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद बाजार में मुनाफा वसूली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में गिरावट आने लगी। लगातार हो रही बिकवाली के कारण दोपहर 2 बजे के थोड़ी देर पहले सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 750.29 अंक टूट कर 599.25 अंक की कमजोरी के साथ 83,957.15 अंक के स्तर तक गिर गया। इसके बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिससे इस सूचकांक की स्थिति में मामूली सुधार होता हुआ नजर आया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स निचले स्तर से 254.73 अंक की रिकवरी करके 344.52 अंक की गिरावट के साथ 84,211.88 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 43.70 अंक उछल कर 25,935.10 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के कुछ देर बाद खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 52.75 अंक की तेजी के साथ 25,944.15 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद बाजार में मुनाफा वसूली के चक्कर में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से निफ्टी की चाल में गिरावट आ गई। लगातार हो रही बिकवाली के कारण दोपहर 2 बजे के करीब ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 225.95 अंक लुढ़क कर 173.20 अंक की कमजोरी के साथ 25,718.20 अंक के स्तर पर आ गया। कारोबार के आखिरी आधे घंटे में खरीदारों ने लिवाली का जोर बनाने की कोशिश की, जिससे निफ्टी निचले स्तर से 76.95 अंक के रिकवरी करके 96.25 अंक की गिरावट के साथ 25,795.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

आज पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 4.04 प्रतिशत, भारती एयरटेल 1.07 प्रतिशत, ओएनजीसी 1.05 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.03 प्रतिशत और श्रीराम फाइनेंस 0.82 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, सिप्ला 3.69 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 3.27 प्रतिशत, मैक्स हेल्थ केयर 2.22 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.87 प्रतिशत और अदानी पोर्ट्स 1.66 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।