Mumbai : अल्लू अर्जुन ने की ‘कांतारा चैप्टर 1’ की तारीफ, लिखा खास पोस्ट

0
50

मुंबई : (Mumbai) तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Telugu cinema superstar Allu Arjun) ने हाल ही में अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ की जमकर तारीफ की। यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुए 22 दिन पूरे कर चुकी है और अल्लू ने इसे देखकर अपना अनुभव शेयर किया। उनका पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

अल्लू ने पोस्ट में लिखा, “कल रात ‘कांतारा चैप्टर 1’ (Kantara Chapter 1) देखी। वाह, क्या फिल्म है। मैं इसे देखते हुए मंत्रमुग्ध था। लेखक, निर्देशक और अभिनेता के तौर पर वन मैन शो के लिए ऋषभ को बधाई। उन्होंने हर चीज में कुशलता हासिल की है।” उन्होंने आगे निर्माता वी. किरणगंदुर और पूरी होम्बले फिल्म्स टीम की भी तारीफ की और लिखा, “अनुभव शेयर करने के लिए शब्द कम पड़ गए। ढेर सारा प्यार और सम्मान।” अल्लू के इस पोस्ट पर फिल्म के लेखक, निर्देशक और अभिनेता ऋषभ शेट्टी (writer, director, and actor, Rishab Shetty) ने प्रतिक्रिया देते हुए उनका धन्यवाद किया।

बॉक्स ऑफिस का धमाल

‘कांतारा चैप्टर 1’ का निर्माण होम्बले फिल्म्स के बैनर (banner of Hombale Films) तले हुआ है। फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज हुई थी और सिर्फ 22 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 564 करोड़ रुपये का शानदार कारोबार कर चुकी है। यह फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर ‘कांतारा’ की प्रीक्वल है। फैंस और फिल्म इंडस्ट्री दोनों ही इस फिल्म और ऋषभ शेट्टी के काम की जमकर सराहना कर रहे हैं। अल्लू अर्जुन की तारीफ ने इस फिल्म की सफलता में चार चांद लगा दिए हैं और सोशल मीडिया पर दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्साह और बढ़ गया है।