टोक्यो : (Tokyo) जापान की सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (Liberal Democratic Party) (LDP) की नेता साने ताकाइची को आधिकारिक रूप से देश का प्रधानमंत्री चुन लिया गया है। मंगलवाल काे ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद ताकाइची जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री बन गई हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी (Indian Prime Minister Narendra Modi) ने ताकाइची काे बधाई देते हुए उम्मीद जताई है कि उनके नेतृत्व में दाेनाें देशाें के रणनीतिक संबध और मजबूत हाेंगे।
मीडिया खबराें के मुताबिक उन्होंने संसद के निचले सदन में पहले दाैर के मतदान मे ं237 वाेट हासिल कर बहुमत प्राप्त किया। जापान में संविधान के अनुसार संसद के निचले सदन की जीत अंतिम हाेती है और इसका ऊपरी सदन की स्थिति से काेई लेना-देना नहीं हाेता है।
खबराें के मुताबिक ताकाइची ने देर रात एक समझाैते के तहत समर्थन जुटाया और प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की। कठाेर रूढ़ीवादी विचारधारा वाली ताकाइची खुद काे जापान की मार्गेट थैचर कहती हैं। उनकी यह जीत जापान की राजनीति में आए भारी बदलाव के ताैर पर देखी जा रही है जिसके तहत पहली बार काेई महिला इस पद के लिए चुनी गई है।
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी ने ताकाइची (Takaichi) काे बधाई देते हुए साेशल मीडिया मंच एक्स पर अपने संदेश में कहा, “मैं ताकाइची काे उनके जापान का नया प्रधानमंत्री चुने जाने की बधाई देता हूं। मैं आशा करता हूं कि इससे दाेनाें देेेशाें के संबधाें में और मजबूती आएगी।”