New Delhi : अभिनेता असरानी के निधन पर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री समेत कई लोगों ने दी श्रद्धांजलि

0
41

नई दिल्ली : (New Delhi) प्रसिद्ध हास्य अभिनेता गोवर्धन असरानी (Renowned comedian Govardhan Asrani) का सोमवार शाम को निधन हो गया। उन्होंने 84 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। इस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Prime Minister Narendra Modi, Home Minister Amit Shah, Leader of the Opposition in the Lok Sabha Rahul Gandhi, Delhi BJP President Virendra Sachdeva, former Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot) और फिल्म जगत की कई हस्तियों ने अभिनेता को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि गोवर्धन असरानी के निधन से अत्यंत दुःखी हूं। एक प्रतिभाशाली मनोरंजनकर्ता और वास्तव में बहुमुखी कलाकार, जिन्होंने विभिन्न पीढ़ियों के दर्शकों का मनोरंजन किया। भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।

गृहमंत्री अमित शाह (Defense Minister Rajnath Singh) ने एक्स पर लिखा कि अभिनेता असरानी का निधन अत्यंत दुःखद है। उन्होंने जीवन भर भारतीय सिनेमा में योगदान दिया और लोगों को हंसाकर लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई। भगवान उन्हें शांति दे और परिवार वालों को दुख सहने की शक्ति।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा कि प्रसिद्ध चरित्र कलाकार असरानी के निधन पर दुख हुआ। एक निपुण अभिनेता और कॉमेडी के उस्ताद, उनकी टाइमिंग, बहुमुखी प्रतिभा और आकर्षण ने पीढ़ियों को खुशी दी।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अभिनेता के निधन पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता गोवर्धन असरानी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। उनकी अदाकारी ने दशकों तक लोगों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी है।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Former Chief Minister Ashok Gehlot) ने कहा कि शोले में अपने किरदार से पहचान बनाने वाले फिल्म अभिनेता एवं जयपुर के रहने वाले गोवर्धन असरानी के निधन का समाचार दुखद है। फिल्म करियर में उनके द्वारा निभाए गए अनेक किरदारों को हमेशा याद रखा जाएगा। ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Delhi Chief Minister Rekha Gupta) ने एक्स पोस्ट में लिखा कि असरानी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। पांच दशकों के अपने शानदार करियर में उन्होंने बेजोड़ हास्य और सहज अभिनय से लाखों दर्शकों को हंसाया। अंग्रेजों के जमाने के जेलर जैसे उनके किरदारों ने भारतीय सिनेमा पर अमिट छाप छोड़ी। उनके निधन से फिल्म उद्योग को अपूरणीय क्षति हुई है। इस दुख की घड़ी में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।

वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने एक्स पोस्ट में लिखा कि महान अभिनेता गोवर्धन असरानी के निधन से अत्यंत दुखी हूं। उनकी अद्भुत बहुमुखी प्रतिभा और अद्वितीय हास्य शैली ने लोगों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी। भारतीय सिनेमा की स्वर्णिम विरासत में उनका अभिनय हमेशा अमर रहेगा।

अभिनेता अनुपम खेर (Actor Anupam Kher) ने असरानी को श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि पिछले ही हफ्ते दोनों के बीच बातचीत हुई थी और असरानी उनके एक्टिंग स्कूल में मास्टरक्लास लेने की योजना बना रहे थे। उन्होंने कहा, ‘असरानी सिर्फ एक हास्य अभिनेता नहीं, बल्कि एक उम्दा शिक्षक भी थे। उन्होंने एफटीआईआई में पढ़ाया और कई कलाकारों को निखारा।’ खेर ने लिखा, ‘प्रिय असरानी अपने व्यक्तित्व से दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने के लिए धन्यवाद। पर्दे पर और पर्दे के पीछे हम आपको याद करेंगे।’

अभिनेता अक्षय कुमार (Actor Akshay Kumar) ने एक्स पोस्ट में लिखा कि असरानी के निधन की खबर से सदमे में हूं। पिछले हफ्ते ही ‘हैवान’ की शूटिंग के दौरान हम मिले थे और गले लगे थे। उनकी कॉमिक टाइमिंग बेजोड़ थी।