New Delhi : यशस्वी जायसवाल ने जड़ा शतक, भारत की मजबूत शुरुआत

0
50

साईं सुदर्शन ने भी लगाया नाबाद अर्धशतक
नई दिल्ली : (New Delhi)
वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेले जे रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन नाबाद शतकीय पारी और साईं सुदर्शन के नाबाद अर्धशतक की बदौलत भारत ने पहले दिन चायकाल तक 1 विकेट पर 220 रन बना लिये हैं। यशस्वी 111 और साईं सुदर्शन 71 रन बनाकर नाबाद हैं।

इससे पहले आज सुबह भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Indian captain Shubman Gill) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। यशस्वी और केएल राहुल ने भारत को अच्छी शुरुआत दिला और पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े। इसी स्कोर पर जोमेल वारिकन ने केएल राहुल को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। राहुल ने 38 रन बनाए।

इसके बाद यशस्वी जायसवाल और साईं सुदर्शन (Yashasvi Jaiswal and Sai Sudarshan) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। इस दौरान यशस्वी ने अपना शतक भी पूरा किया और सुदर्शन ने भी बेहतरीन अर्धशतक लगाया। दोनों के बीच अब तक 162 रनों की साझेदारी हो चुकी है। यशस्वी 111 और साईं सुदर्शन 71 रन बनाकर नाबाद हैं। वेस्टइंडीज के लिए एकमात्र विकेट जोमेल वेरिकन ने लिया।