मुंबई : (Mumbai) ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब इसने अपने प्रदर्शन के 8 दिन पूरे कर लिए हैं। रिलीज के बाद से ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी और पहले हफ्ते भरपूर कमाई के साथ चर्चा में रही। दर्शकों और समीक्षकों दोनों ने फिल्म की कहानी, निर्देशन और अभिनय की जमकर तारीफ की। हालांकि, अब इसके कलेक्शन में थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने रिलीज के आठवें दिन बॉक्स ऑफिस पर 20.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जो अब तक की सबसे कम एक दिन की कमाई है। इससे पहले फिल्म ने सातवें दिन 25.25 करोड़, छठे दिन 34.25 करोड़, पांचवें दिन 31.5 करोड़, चौथे दिन 63 करोड़, तीसरे दिन 55 करोड़, दूसरे दिन 45.4 करोड़ और पहले दिन 61.85 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस तरह फिल्म की कुल भारतीय कमाई 334.94 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है।
हालांकि रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी है, लेकिन फिल्म ने अपना बजट निकालने में पूरी तरह सफलता हासिल कर ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘कांतारा चैप्टर 1’ (Kantara Chapter 1) का कुल बजट करीब 125 करोड़ रुपये है, जबकि यह फिल्म दुनियाभर में अपने पहले हफ्ते के भीतर ही 446 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।
‘कांतारा चैप्टर 1’, साल 2022 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है। इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी, रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया और जयराम (Rishabh Shetty, Rukmini Vasanth, Gulshan Devaiah, and Jayaram) अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। शानदार सिनेमेटोग्राफी, दमदार म्यूजिक और लोककथाओं से भरी इस कहानी ने दर्शकों को एक बार फिर ‘कांतारा’ की रहस्यमयी दुनिया में डूबो दिया है।