Mumbai : अक्षय कुमार ने ‘साइबर जागरूकता माह’ समारोह में किया चौंकाने वाला खुलासा

0
31

मुंबई : (Mumbai) अभिनेता अक्षय कुमार (Actor Akshay Kumar) ने 3 अक्टूबर को पुलिस महानिदेशक कार्यालय में आयोजित ‘साइबर जागरूकता माह अक्टूबर 2025’ (Cyber ​​Awareness Month October 2025) के उद्घाटन समारोह में भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने अपनी 13 साल की बेटी नितारा से जुड़ी एक चिंताजनक घटना शेयर की। उनका उद्देश्य दर्शकों को साइबर अपराध और ऑनलाइन खतरों के प्रति सचेत करना था।

अक्षय ने बताया कि कुछ महीने पहले उनकी बेटी ऑनलाइन वीडियो गेम (online video game) खेलते समय एक अजनबी व्यक्ति के संपर्क में आई। शुरुआत में उस व्यक्ति ने उत्साहवर्धक मैसेज भेजे, लेकिन बाद में उसने पूछा कि वह कहां से है। नितारा ने कहा, मुंबई। इसके बाद व्यक्ति ने पूछा कि वह पुरुष है या महिला। जब नितारा ने कहा कि वह लड़की है, तो उसने न्यूड फोटो भेजने की मांग कर दी।

अक्षय ने कहा, “मेरी बेटी ने तुरंत गेम बंद कर दिया और अपनी मां ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) को घटना को जानकारी दी। गनीमत है कि उसने बिना हिचकिचाहट अपनी मां से यह बात शेयर की। यही सबसे सुरक्षित कदम था।” अक्षय ने कार्यक्रम में साइबर अपराधियों की रणनीतियों के बारे में भी बताया, जिनमें वे बच्चों और नाबालिगों का विश्वास जीतकर उनका शोषण करते हैं। उन्होंने चेताया कि घटनाओं में वसूली, मानसिक शोषण और आत्महत्या जैसे गंभीर परिणाम भी सामने आ सकते हैं।

इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस (Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis) भी उपस्थित थे। अक्षय कुमार की यह शेयर कहानी दर्शकों और अभिभावकों के लिए साइबर जागरूकता की महत्वपूर्ण सीख बन गई, ताकि बच्चों को ऑनलाइन सुरक्षित रखा जा सके और उन्हें ऐसे खतरों से बचाया जा सके।