अहमदाबाद : (Ahmedabad) नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को भारतीय सलामी बल्लेबाज़ के.एल. राहुल (Indian opener KL Rahul) ने शानदार शतक जमाया। यह राहुल का भारत में दूसरा टेस्ट शतक है।
राहुल ने 190 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 65वें ओवर में वेस्टइंडीज़ के कप्तान रोस्टन चेज़ (West Indies captain Roston Chase) की गेंद पर एक रन लेकर तीन अंकों का आंकड़ा छुआ। भारत में उनका पिछला शतक नौ साल पहले चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ आया था, जब वे 199 रन बनाकर दोहरे शतक से चूक गए थे।
राहुल को पारी की शुरुआत में किस्मत का साथ भी मिला। सुबह के पहले ओवर में 57 रन पर खेलते समय उन्होंने एक गेंद को किनारा लगाया, लेकिन गेंद विकेटकीपर और पहले स्लिप के बीच से निकल गई। स्लिप का स्थान सामान्य से कुछ चौड़ा होने के कारण वेस्टइंडीज़ को अहम मौका गंवाना पड़ा और राहुल ने इस जीवनदान का भरपूर फायदा उठाया। यह राहुल का कुल 11वां टेस्ट शतक है। केएल राहुल 100 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके साथ ध्रुव जुरैल (Dhruv Jurel) 14 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत ने दूसरे दिन लंच तक 3 विकेट पर 218 रन बना लिए हैं।