New Delhi : भारतीय ए महिला हॉकी टीम चीन दौरे के लिए तैयार, मनीषा चौहान होंगी कप्तान

0
44

भारतीय ए टीम 13 से 21 अक्टूबर तक लियाओनिंग के खिलाफ खेलेगी पांच मैचों की सीरीज़
नई दिल्ली : (New Delhi)
भारतीय ए महिला हॉकी टीम (Indian A women’s hockey team) चीन दौरे के लिए तैयार है। इस दौरान टीम 13 से 21 अक्टूबर 2025 तक लियाओनिंग टीम के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज़ खेलेगी। सभी मुकाबले डालियान स्थित लियाओनिंग स्पोर्ट्स सेंटर (Liaoning Sports Center in Dalian) में खेले जाएंगे। यह दौरा भारतीय महिला हॉकी की नई पीढ़ी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनुभव दिलाने और प्रतिस्पर्धात्मक माहौल से रूबरू कराने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

भारतीय ए और लियाओनिंग टीम (Indian A and Liaoning teams) के बीच मुकाबले 13, 15, 17, 19 और 21 अक्टूबर को खेले जाएंगे। इस दौरे को भारतीय महिला हॉकी कार्यक्रम के विकास का हिस्सा माना जा रहा है, जिसका उद्देश्य खिलाड़ियों को नए माहौल में ढालना और उन्हें उच्च स्तर की चुनौतियों के लिए तैयार करना है।

टीम की कप्तानी अनुभवी डिफेंडर मनीषा चौहान (experienced defender Manisha Chauhan) को सौंपी गई है, जो अपने नेतृत्व और रणनीतिक समझ के लिए जानी जाती हैं। टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी भारतीय महिला हॉकी टीम के एनालिटिकल कोच डेव स्मोलेनर्स संभालेंगे।

डेव स्मोलेनर्स ने कहा, “हमने एक संतुलित और युवा टीम तैयार की है, जिसमें अपार संभावनाएं हैं। चीन दौरा खिलाड़ियों के लिए अपनी क्षमताएं दिखाने, नए माहौल में सीखने और अंतरराष्ट्रीय अनुभव हासिल करने का शानदार अवसर है। मुझे विश्वास है कि यह खिलाड़ी दृढ़ संकल्प और टीमवर्क के साथ इस अवसर का पूरा लाभ उठाएंगे।”

भारत ए महिला टीम (19 सदस्यीय) – चीन दौरे के लिए

गोलकीपर:- बंसरी सोलंकी, माधुरी किंडो।

डिफेंडर:- मनीषा चौहान (कप्तान),अक्षता अबासो ढेकाले, ज्योति छेत्री,महिमा चौधरी, अंजना डुंगडुंग।

मिडफील्डर:- सुजाता कुजुर, दीपिका सोरेंग, अजमीना कुजुर,

पूजा यादव, बलजीत कौर, दिपि मोनिका टोप्पो।

फॉरवर्ड:- अलबेला रानी टोप्पो, ऋतिका सिंह, अन्नु, चंदना जगदीशा, काजल सदाशिव अटपदकर, सेलेस्टिना होरो।