मुंबई : (Mumbai) साउथ सिनेमा के सुपरस्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan)की फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ ने रिलीज़ के बाद शुरुआती दिनों में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी, लेकिन अब इसकी रफ्तार धीमी पड़ने लगी है। 25 सितंबर को रिलीज़ हुई यह एक्शन ड्रामा फिल्म अब 7 दिन पूरे कर चुकी है। खास बात यह है कि 1 अक्टूबर, यानी सातवें दिन, फिल्म ने अपने अब तक के सबसे कम कलेक्शन दर्ज किए। ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक, सातवें दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क (box office tracker SacNilk) की रिपोर्ट के अनुसार ‘दे कॉल हिम ओजी’ ने अपनी रिलीज़ के सातवें दिन सभी भाषाओं को मिलाकर लगभग 7 करोड़ रुपये की कमाई की। छठे दिन फिल्म ने 7.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इस तरह 7 दिनों के भीतर यह फिल्म केवल भारत में ही कुल 161.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। गौरतलब है कि इस फिल्म के जरिए इमरान हाशमी ने तेलुगू सिनेमा में डेब्यू किया है और दर्शकों से उन्हें बेहतरीन प्रतिक्रिया भी मिल रही है।
पवन कल्याण की फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ (They Call Him OG) के लिए अब बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला और कड़ा हो गया है। दरअसल, ऋषभ शेट्टी अपनी ब्लॉकबस्टर ‘कांतारा’ के प्रीक्वल ‘कांतारा चैप्टर-1’ के साथ 2 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर लौट आए हैं। वहीं, वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ भी सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। अब देखने वाली बात होगी कि इन दोनों फिल्मों के रिलीज़ के बाद ‘ओजी’ की कमाई पर कितना असर पड़ता है।