मुंबई : (Mumbai) भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के (Airports Authority of India (AAI)) पश्चिमी क्षेत्रीय खेल नियंत्रण बोर्ड द्वारा आयोजित अखिल भारतीय अंतर-क्षेत्रीय एथलेटिक्स मीट 2025-26 का (The All India Inter-Zonal Athletics Meet 2025-26) आयोजन 21 से 25 सितंबर तक मुंबई में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धाएं मालाबार हिल स्थित प्रियदर्शिनी पार्क में तथा जल क्रीड़ाएं गोरेगांव स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित की गईं।
इस प्रतिष्ठित खेल आयोजन में एएआई की 6 क्षेत्रीय टीमों के 150 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग (More than 150 athletes from six AAI regional teams participated in this prestigious sporting event) लिया, जिनमें पुरुषों और महिलाओं की विभिन्न ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धाएं शामिल थीं। आयोजन का संचालन बॉम्बे सिटी डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष गोविंद डांगी और उनकी तकनीकी टीम द्वारा (The event was coordinated by Govind Dangi, Vice President of the Bombay City District Athletics Association, and his technical team) किया गया।
समापन समारोह 24 सितंबर को होटल पार्ले इंटरनेशनल, विले पार्ले में आयोजित किया (The closing ceremony was held on September 24th at Hotel Parle International, Vile Parle) गया, जहां मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. एस. पी. चौधरी, क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक (कार्य.), पश्चिमी क्षेत्र उपस्थित रहे। दीपक गंडास, महासचिव, एएईयू ने विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाई।
मीट में दक्षिण क्षेत्र की टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए टीम चैंपियन का खिताब जीता, जबकि उत्तर क्षेत्र उपविजेता रहा। मध्य क्षेत्र के टीम मैनेजर अनिल कुमार को अनुशासित नेतृत्व और खेल भावना के लिए फेयर प्ले पुरस्कार से सम्मानित किया गया। व्यक्तिगत प्रदर्शन की बात करें तो उत्तर क्षेत्र की रश्मि मधेया को महिला वर्ग में और दक्षिण क्षेत्र के आशीष गोपाल को पुरुष वर्ग में मीट का सर्वश्रेष्ठ एथलीट घोषित किया गया।
मुंबई के बदलते मौसम के बावजूद आयोजन बेहद सफल रहा, जिसकी सभी प्रतिभागियों और अतिथियों ने सराहना की। इस आयोजन का सफल संचालन पश्चिमी क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव डी. के. सिन्हा द्वारा (The event was successfully coordinated by D.K. Sinha, Regional Secretary, Western Region) किया गया।


