Dausa : पिता दो बच्चों संग ट्रेन के आगे कूदा, मौत, मासूम गंभीर घायल

0
24

दौसा : (Dausa) बांदीकुई क्षेत्र (Bandikui area) में रविवार देर रात घरेलू विवाद से परेशान एक पिता ने अपने दो मासूम बेटों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर जान देने की कोशिश की। हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जयपुर के जेके लोन हॉस्पिटल (JK Lone Hospital in Jaipur) में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

बसवा (बांदीकुई) थाने के हेड कॉन्स्टेबल सतीश चौधरी (Constable Satish Chaudhary) के अनुसार घटना रविवार रात करीब दो बजे बांदीकुई-आगरा रेल मार्ग पर पंचमुखी के पास हुई। नंदेरा निवासी बबली सैनी (35) बाइक से अपने दोनों बेटों उमंग (5) और चित्रेट (3) को लेकर यहां पहुंचा। उसने बाइक खड़ी की और दोनों बच्चों के साथ ट्रेन के सामने कूद गया। मौके पर ही बबली की मौत हो गई, जबकि बच्चे बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि मामला गृह क्लेश का है। हालांकि, अभी तक किसी परिजन ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही आसपास के लोग जमा हो गए थे और उन्होंने मृतक की पहचान कर ली।

बबली करीब आठ साल से अपने परिवार के साथ जयपुर भांकरोटा (Jaipur Bhankrota) में रह रहा था और किराए की गाड़ी चलाकर परिवार का पालन-पोषण करता था। रात में अचानक वह दोनों बच्चों को लेकर बांदीकुई पहुंचा। परिजनों को इसकी कोई जानकारी नहीं थी। सूचना उन्हें पुलिस के फोन से मिली। बबली की शादी 2018 में गुढ़ाकटला निवासी सुनीता से हुई थी। शादी के बाद से ही वह परिवार के साथ जयपुर में रह रहा था। पांच दिन पहले ही वह अपने ताऊ के अंतिम संस्कार में अकेला गांव आया था और बाद में वापस जयपुर लौट गया था। मृतक के पिता गंगासहाय किसान हैं और छोटा भाई दिनेश मजदूरी करता है।