Jaunpur : दर्शन करने जा रही टूरिस्ट बस ट्रेलर से टकराई चार की मौत 9 घायल

0
25

जौनपुर : (Jaunpur) लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर क्रॉसिंग के पास रविवार रात उस समय अफरातफरी मच जब चार धाम यात्रा पर निकली श्रद्धालुओं से भरी डबल डेकर टूरिस्ट बस और ट्रेलर की जोरदार टक्कर में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों के शव शव गृह में रखे गए है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।

जानकारी के अनुसार टूरिस्ट बस छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कांकेर जिले से श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या दर्शन के लिए आये थे। दर्शन के बाद यात्री वाराणसी काशी विश्वनाथ मंदिर जाने के लिए निकले थे। रास्ते में सीहीपुर क्रॉसिंग के पास बस ने आगे चल रहे ट्रेलर में टक्कर मार दी। बस में कुल 50 यात्री सवार थे। मृतकों में आशा भवल, गुलाब, चालक दीपक और एक रेखा बर्निक शामिल हैं। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, अपर पुलिस अधीक्षक नगर और सिटी मजिस्ट्रेट जौनपुर (Magistrate Jaunpur) के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों से मुलाकात कर उनके इलाज की जानकारी ली और चिकित्सकों को बेहतर उपचार हेतु निर्देश दिए। साथ ही घायलों व परिजनों को हर संभव सहायता व त्वरित इलाज उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने बताया कि देर रात लाइन बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत सीहीपुर के पास श्रद्धालुओं से भरी बस जो अयोध्या से वाराणसी जा रही थी कि आगे चल रहे ट्रेलर के अनियंत्रित होने से टकराई है जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है। 9 लोग घायल हैं जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। वही दूसरी तरफ सोमवार को जौनपुर जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र सिंह ने बताया कि रात में हुए हादसे में चार लोगों की मौत हुई थी। जो लोग सुरक्षित थे उनको पुलिस लाइन में रखा गया था। आज उन्हें उनके घर तक गाड़ी से भेजा जा रहा है। मुख्यमंत्री के आदेश से इनकी उचित व्यवस्था के साथ घरों को रवाना किया जा रहा है।