New Delhi : जीएसटी सुधार हर नागरिक के लिए एक बड़ी जीत: सीतारमण

0
17

कहा, जीएसटी सुधारों का लाभ अब दिन की शुरुआत से रात को सोने जाने तक सभी उत्पादों पर मिलेगा
नई दिल्‍ली : (New Delhi)
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कहा है कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) (Goods and Services Tax) सुधार देश के प्रत्येक नागरिक के लिए एक बड़ी जीत है। उन्‍होंने कहा कि 12 फीसदी जीएसटी दर वाले 99 फीसदी सामान अब 5 फीसदी जीएसटी दर वाले दायरे में आ गए हैं।

केंद्रीय वित्त मंत्री ने तमिलनाडु के चेन्नई में आयोजित व्यापार एवं उद्योग संघ के संयुक्त सम्‍मेलन ‘उभरते भारत के लिए कर सुधार’ (‘Tax Reforms for Emerging India’) को संबोधित करते हुए ये बात कही। सीतारमण ने कहा कि यह बदलाव तय समय से पहले ही लागू किए जा रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि देश के प्रत्येक राज्य के अपने त्योहारों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के दीपावली से पहले जीएसटी सुधारों को लागू करने के निर्देश से बहुत पहले ही इन्हें लागू करने का निर्णय लिया गया है।

जीएसटी सुधारों के प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि लोगों के जागने से लेकर सोने तक जीएसटी के लाभ अब दैनिक जीवन के हर पहलू को प्रभावित करते हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी सुधार एक प्रमुख कदम उन 99 फीसदी वस्तुओं पर जीएसटी को घटाकर केवल 5 फीसदी करना है, जिन पर पहले 12 फीसदी कर लगता था। सीतारमण ने कहा क‍ि नए जीएसटी सुधार 22 सितंबर, नवरात्रि के पहले दिन से लागू होंगे।