Mumbai : महाराष्ट्र में हैदराबाद गैजेट के आधार पर बंजारा समाज को एसटी कोटा से आरक्षण देने की मांग

0
21

मुंबई : (Mumbai) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के विधायक जीतेंद्र आव्हाड (Nationalist Congress Party (SP) MLA Jitendra Awhad) ने गुरुवार को महाराष्ट्र में हैदराबाद गैजेट के आधार पर बंजारा समाज को अनुसूचित जनजाति (एसटी) कोटे से आरक्षण देने की मांग की है।

राकांपा (एसपी) विधायक जितेंद्र आव्हाड ने आज पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अगर राज्य में हैदराबाद राजपत्र लागू किया जा रहा है, तो महाराष्ट्र में बंजारा समुदाय को हैदराबाद राजपत्र के अनुसार आरक्षण और अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिया जाना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि बंजारा समुदाय आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में एसटी श्रेणी में (Banjara community in Maharashtra should be given reservation and Scheduled Tribe (ST) status as per the Hyderabad Gazette) आता है। आव्हाड ने कहा, “मैं लंबे समय से इसकी मांग कर रहा हूँ और इसके सभी सबूत भी पेश किए गए हैं। अगर महाराष्ट्र में हैदराबाद गजट लागू किया जा रहा है, तो बंजारा समुदाय को अनुसूचित जनजाति के रूप में आरक्षण दिया जाना चाहिए।” इसके बंजारा समाज के लोग महाराष्ट्र में कई जगहों पर आंदोलन कर रहे हैं, सरकार को इस समाज की मांगों पर भी विचार करना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि मराठा नेता मनोज जारांगे (Maratha leader Manoj Jarange) के पांच दिवसीय आंदोलन के बाद राज्य सरकार ने 2 सितंबर को हैदराबाद गैजेट के आधार पर शासनादेश जारी किया । इससे मराठा समाज को अतीत में उनके कुनबी समाज का प्रमाण देने पर उन्हें कुनबी जाति का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। हालांकि इस शासन आदेश का विरोध राज्य सरकार में शामिल मंत्री छगन भुजबल और पंकजा मुंडे ने किया है। इसके साथ ही आज मुंबई उच्च न्यायालय में इस शासनादेश (government order in the Mumbai High Court today) के खिलाफ कई याचिकाएं दाखिल की गईं हैं, जिनकी सुनवाई सोमवार को अपेक्षित है।