Mumbai : फिल्म ‘डकैत’ में इंस्पेक्टर स्वामी बने अनुराग कश्यप

0
25

मुंबई : (Mumbai) भारतीय सिनेमा के चर्चित निर्देशक और अभिनेता अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) जल्द ही एक नए अंदाज में बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। अब तक ज्यादातर पर्दे के पीछे की भूमिकाओं और चुनिंदा कैरेक्टर रोल्स में दिखे अनुराग इस बार अपने एक्शन और दमदार स्क्रीन प्रेजेंस से दर्शकों को चौंकाने वाले हैं। उनकी आने वाली फिल्म का नाम है ‘डकैत: एक प्रेम कहानी’ (‘Daakait: Ek Prem Kahani’), जिसमें वे एक सख्त और धाकड़ पुलिस अधिकारी स्वामी का किरदार निभा रहे हैं।

अदिवी शेष और मृणाल ठाकुर की जोड़ी

फिल्म के मुख्य नायक अदिवी सेष (Adivi Sesh) हैं, जो साउथ और हिंदी दोनों ही भाषाओं के दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो चुके हैं। इस फिल्म में उनकी जोड़ी खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्री मृणाल ठाकुर (actress Mrinal Thakur) के साथ बनी है। दोनों के बीच रोमांस और कैमिस्ट्री फिल्म की कहानी को खास बनाएगी। अनुराग कश्यप ने हाल ही में अपना 53वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर फिल्म की टीम ने उन्हें बेहद अनोखा तोहफ़ा दिया।

मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल वीडियो शेयर किया, जिसमें अनुराग के पुलिस ऑफिसर वाले लुक और एक्शन से भरपूर झलकियां देखने को मिलीं। इस वीडियो के साथ टीम ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं। सामने आए वीडियो में अनुराग कश्यप का धाकड़ अवतार देखने को मिलता है। इसमें उनके पुलिसिया तेवर, डायलॉग डिलीवरी और ज़ोरदार एक्शन सीक्वेंस शामिल हैं। खास बात यह है कि वीडियो में फिल्म के हीरो अदिवी सेष (film’s hero Adivi Sesh) की भी झलक नजर आती है, जिससे दर्शकों में और उत्सुकता बढ़ गई है।

‘डकैत: एक प्रेम कहानी’ का निर्देशन शैनिल देव (directed by Shanil Dev) ने किया है। फिल्म को लेकर पहले दिन से ही चर्चा बनी हुई है क्योंकि यह एक्शन, रोमांस और ड्रामा का अनोखा संगम पेश करने वाली है। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। यह फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर, यानी 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।