रायबरेली : (Rae Bareli) सांसद राहुल गांधी (MP Rahul Gandhi) ने चुनाव आयोग पर करारा हमला करते हुए तानाशाही का आरोप लगाते हुए कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव (Maharashtra and Haryana assembly elections) परिणाम देखने के बाद हमें वोट चोरी के ब्लैक एंड वाइट सबूत मिले
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर आज रायबरेली में हैं। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बुधवार को रायबरेली की हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र के बटोही रिसोर्ट (Batohi Resort) में आयोजित बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग (Election Commission) अब तानाशाही पर उतारू हो गया है। वह अब किसी की नहीं सुन रहा है। वोट चोरी के सारे सबूत होने के बावजूद जांच करने को भी तैयार नहीं है। राहुल गांधी ने कहा कि पहले हमें लगता था कि चुनाव परिणाम में दाल में कुछ काला है, पर महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव परिणाम देखने के बाद हमें वोट चोरी के ब्लैक एंड वाइट सबूत मिले।
उन्होंने कहा कि चुनाव चोरी किए जा रहे हैं। जनता से उनका हक छीना जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता बब्बर शेर हैं। हम सब संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।
इसके पहले राहुल गांधी के काफिले काे बटोही रिसोर्ट से एक पहले ही भाजपा कार्यकर्ताओं विरोध की वजह से राेक देना पड़ा था। कार्यक्रम स्थल के गेट पर ही राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। मंत्री दिनेश प्रताप सिंह (leadership of Minister of State Dinesh Pratap Singh) ने कहा कि प्रधानमंत्री की मां को गाली हर मां का अपमान है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। राहुल गांधी को इसके लिए माफ़ी मांगनी चाहिए। हालांकि कुछ देर बाद उन्होंने धरना समाप्त कर दिया,तब जाकर राहुल गांधी कार्य स्थल पर पहुंचे और कार्यक्रम शुरू हो सका।