Mumbai : उदय चोपड़ा संग ब्रेकअप को लेकर तनीषा ने तोड़ी चुप्पी

0
44

मुंबई : (Mumbai) बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा तनुजा की बेटी और अभिनेत्री तनीषा मुखर्जी (Bollywood veteran Tanuja’s daughter and actress Tanisha Mukherjee) भले ही अपनी मां और बहन काजोल की तरह बड़ी सफलता हासिल नहीं कर पाईं, लेकिन उन्होंने फिल्मों से लेकर छोटे पर्दे तक अलग-अलग माध्यमों में खुद को आजमाया। तनीषा का फिल्मी करियर बहुत लंबा नहीं रहा, लेकिन उनकी निजी जिंदगी और रिश्ते अक्सर सुर्खियों में बने रहे। हाल ही में तनीषा ने एक इंटरव्यू में अपने करियर, रिश्तों और मां तनुजा से मिलने वाले इमोशनल सपोर्ट के बारे में खुलकर बात की।

एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री ने खुलासा किया कि उनका सबसे दर्दनाक ब्रेकअप उदय चोपड़ा (most painful breakup was with Uday Chopra) से हुआ था। उन्होंने कहा, “हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे, एक-दूसरे को लंबे समय से जानते थे और बेहद करीब भी थे। इसलिए जब हमारा रिश्ता टूटा, तो दिल पूरी तरह से टूट गया। अरमान कोहली (Armaan Kohli) के साथ मेरा रिश्ता खत्म हुआ था, लेकिन उस वक्त इतना गहरा असर नहीं हुआ था। मगर उदय से अलग होना मेरे लिए सबसे ज्यादा मुश्किल साबित हुआ।”

रिश्तों से मिली सीख

हालांकि तनीषा का मानना है कि हर रिश्ता, हर अनुभव इंसान को कुछ न कुछ सिखाता है। उन्होंने कहा, “मैं हमेशा चीजों का अच्छा पहलू देखने की कोशिश करती हूं। मेरा मानना है कि जो भी होता है, अच्छे के लिए होता है। मुझे प्यार में पड़ने का एहसास बेहद खूबसूरत लगता है और मैं उससे जुड़ी सारी यादों और अनुभवों को संजोकर रखती हूं।”

मां तनुजा बनीं सहारा

जब तनीषा से पूछा गया कि वह जीवन में भावनात्मक और पेशेवर झटकों का सामना कैसे करती हैं, तो उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के अपनी मां तनुजा (mother Tanuja) का नाम लिया। उन्होंने कहा, “मेरी मां हमेशा मेरी सबसे बड़ी ताकत रही हैं। जब भी मैं किसी मुश्किल दौर से गुजरती हूं, वो मुझे भावनात्मक सहारा देती हैं। इंडस्ट्री के बारे में बहुत कम लोग सही मायने में समझते हैं, इसलिए मैं प्रोफेशनल सलाह के लिए भी ज्यादातर मां पर ही भरोसा करती हूं।”

करियर का सफर

तनीषा ने साल 2003 में बॉलीवुड में कदम रखा। हालांकि उन्हें अपनी मां तनुजा और बहन काजोल (mother Tanuja and sister Kajol) जैसी सफलता नहीं मिल पाई। वह कुछ गिनी-चुनी फिल्मों में नजर आईं, लेकिन दर्शकों के दिलों में खास छाप नहीं छोड़ सकीं। इसके बावजूद तनीषा ने छोटे पर्दे की ओर रुख किया और साल 2013 में रियलिटी शो ‘बिग बॉस 7’ (reality show ‘Bigg Boss 7’) का हिस्सा बनीं। इस शो में वह फर्स्ट रनर-अप रहीं। बिग बॉस के घर में उनके और अरमान कोहली के रिश्ते उस समय चर्चा का बड़ा विषय बने थे।

निजी जीवन और सार्वजनिक चर्चा

अपनी निजी जिंदगी के उतार-चढ़ाव और रिश्तों पर सार्वजनिक चर्चाओं के बावजूद तनीषा ने हमेशा सकारात्मक बने रहने की कोशिश की है। उनका कहना है कि जिंदगी से मिले हर अनुभव ने उन्हें और मजबूत बनाया है।