New Delhi : भारत और इजरायल ने द्विपक्षीय निवेश संधि पर किए हस्ताक्षर

0
33

नई दिल्‍ली : (New Delhi) भारत और इजरायल (India and Israel) ने सोमवार को आर्थिक सहयोग को मजबूती देने के लिए एक द्विपक्षीय निवेश संधि (बीआईटी) पर हस्ताक्षर किए (signed a bilateral investment treaty (BIT) to strengthen economic cooperation) हैं। समझौते से दोनों देशों के बीच निवेश को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

वित्त मंत्रालय ने ‘एक्स’ पोस्ट पर जारी एक बयान में कहा, ‘‘भारत और इजरायल सरकार ने नई दिल्ली में आज एक ऐतिहासिक द्विपक्षीय निवेश समझौते (बीआईटी) पर हस्ताक्षर किए हैं।’’ इस समझौते पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और इजरायल के वित्त मंत्री बेजलेल स्मोट्रिच ने (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman and Israeli Finance Minister Bezalel Smotrich) हस्ताक्षर किए हैं। मंत्रालय के मुताबिक भारत और इजरायल के बीच नया समझौता निवेशकों को सुरक्षा और निश्चितता प्रदान करेगा और दोनों देशों के बीच व्यापार एवं निवेश को और बढ़ाएगा। यह समझौता 1996 में हुए पुराने निवेश करार की जगह लेगा, जिसे 2017 में भारत की नई निवेश संधि नीति के तहत समाप्त कर दिया गया था।

उल्‍लेखनीय है कि अप्रैल, 2000 से जून 2025 के दौरान भारत को इजरायल से 337.77 मिलियन अमेरिकी डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्राप्त हुआ है। इस समझौते पर हस्ताक्षर इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि दोनों देश एक मुक्त व्यापार समझौते पर भी बातचीत कर रहे हैं।