Kolkata : भारत–बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ की बड़ी सफलता, पांच करोड़ का सोना जब्त, तस्कर गिरफ्तार

0
29

कोलकाता : (Kolkata) नदिया जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) (Nadia district, the Border Security Force) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सोने की तस्करी का पर्दाफाश किया। दक्षिण बंगाल फ्रंटियर की 194 बटालियन (194th battalion of South Bengal Frontier) के जवानों ने सुंदर सीमा चौकी इलाके से एक भारतीय तस्कर को पकड़ा और उसके पास से 35 सोने के बिस्कुट बरामद किए। बरामद सोने की कीमत पांच करोड़ से अधिक आंकी गई है।

सूत्रों के अनुसार, खुफिया जानकारी के आधार पर जवानों ने संदिग्ध युवक को रोककर तलाशी ली। इस दौरान उसकी कमर में बंधे पैकेट से सोना (gold was found in a packet tied to his waist) मिला। गिरफ्तार तस्कर की पहचान धनतला थाना क्षेत्र के हरितलापाड़ा गांव निवासी के रूप में हुई है। प्राथमिक पूछताछ में आरोपित ने कई अहम जानकारियां दी हैं, जिससे एक संगठित तस्करी गिरोह के नेटवर्क का पता चला है। फिलहाल आरोपित और जब्त सोने को आगे की जांच के लिए संबंधित एजेंसियों को सौंप दिया गया है।

बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि हाल के दिनों में यह तीसरी बड़ी खेप है, जिसे सीमा पर पकड़ा गया है। लगातार सफल कार्रवाई यह दर्शाती है कि सीमा सुरक्षा बल का खुफिया तंत्र और सतर्कता किस तरह मजबूत है। दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए जवानों की सतर्कता की सराहना की। सोमवार को उन्होंने कहा कि बीएसएफ भारत–बांग्लादेश सीमा पर अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखती है।

उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि तस्करी संबंधी कोई भी जानकारी ‘सीमा साथी’ हेल्पलाइन (‘Seema Sathi’ helpline) 14419 या व्हाट्सएप नंबर 9903472227 पर साझा करें। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि विश्वसनीय सूचना देने वालों को पुरस्कार दिया जाएगा और उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।