अंबेडकर नगर: (Ambedkar Nagar) जनपद अंबेडकर नगर के विकासखंड जलालपुर (Jalalpur block of Ambedkar Nagar district) स्थित ब्लाक परिसर डवाकरा हाल में जन शिक्षण केंद्र द्वारा जेकेवीएम उत्तर प्रदेश और दासरा के सहयोग से महिला समानता दिवस (Jan Shikshan Kendra organized an awareness program on Women’s Equality) पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भारतेन्दु गुप्ता (Additional District Judge/Secretary District Legal Services Authority Bharatendu Gupta) और खंड विकास अधिकारी दिनेश राम राजभर ने दीप प्रज्वलित कर किया। नारी संघ की महिलाओं ने गीतों और नारों से अतिथियों का स्वागत किया। निदेशक पुष्पा पाल (Director Pushpa Pal) ने महिला समानता और सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। महिला प्रभारी उपनिरीक्षक ममता यादव ने मिशन शक्ति सहित सरकारी प्रयासों की जानकारी दी। लीगल डिफेन्स काउंसिल राजेश तिवारी ने संविधान की उद्देशिका और महिला अधिकारों पर चर्चा की। खंड विकास अधिकारी ने स्वयं सहायता समूह और रोजगार योजनाओं के बारे में बताया। अपर जिला जज भारतेन्दु गुप्ता ने (Additional District Judge Bharatendu Gupta) कहा कि संविधान में महिलाओं को बराबरी और मुफ्त न्यायिक सहायता का प्रावधान है। नारी संघ ने साझा मांगपत्र भी प्रस्तुत किया। पुष्पा पाल ने कहा कि ग्रामीण महिलाएं
कार्यक्रम का समापन समानता की शपथ और गीत “महिलाएं कमजोर है ऐसा कहना छोड़ दो” के(“Mahilain Kamzor Hai Aisa Kahna Chhod Do”) साथ हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।