spot_img

New Delhi : बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के दावे का भारत ने किया खंडन

नई दिल्ली : (New Delhi) विदेश मंत्रालय (The Ministry of External Affairs) ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार (interim government of Bangladesh) के इस दावे का खंडन किया है कि भारत में पड़ोसी देश के खिलाफ गतिविधियां चल रही हैं। मंत्रालय का कहना है कि बांग्लादेश सरकार का प्रेस वक्तव्य वास्तविकता से परे है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस विषय पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत में आवामी लीग के किसी भी सदस्य द्वारा बांग्लादेश विरोधी गतिविधियां चलाए जाने की कोई जानकारी नहीं है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया है कि भारत किसी अन्य देश के खिलाफ अपने यहां राजनीतिक गतिविधियों की अनुमति नहीं देता है।

भारत ने आगे उम्मीद जताई है कि बांग्लादेश में शीघ्र ही स्वतंत्र, निष्पक्ष और सर्वसमावेशी चुनाव आयोजित (free, fair and inclusive elections will be held in Bangladesh) होंगे ताकि वहां की जनता की इच्छा और जनादेश का सही प्रतिबिंब सामने आ सके।

उल्लेखनीय है कि ढाका की अंतरिम सरकार (interim government of Dhaka)ने एक तरह से आरोप लगाया था और मांग की थी कि बांग्लादेश विरोधी गतिविधियों पर लगाम लगाएं। साथ ही यह भी कहा गया था कि इससे दोनों देशों के रिश्ते प्रभावित हो सकते हैं। आवामी लीग बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी (Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina) है। शेख हसीना वर्तमान में भारत (Sheikh Hasina is currently in India) में हैं।

Mumbai : गोविंदा के अफेयर पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी

मुंबई : (Mumbai) गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Govinda and his wife Sunita Ahuja) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में...

Explore our articles