spot_img

New Delhi : देश के आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर जुलाई में दो फीसदी पर

नई दिल्‍ली : (New Delhi) देश के आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों (The growth rate of eight major core industries of the country) की वृद्धि दर जुलाई में सुस्त पड़कर दो फीसदी रही। पिछले साल इसी अवधि में इन क्षेत्रों का उत्पादन 6.3 फीसदी बढ़ा था। इससे पिछले महीने जून में आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन दर 2.2 फीसदी रहा था।

वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय (The Ministry of Commerce and Industry) ने एक बयान में बताया कि जुलाई में आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों में से कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस और रिफाइनरी उत्पादों जैसे चार प्रमुख क्षेत्रों के उत्पादन में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, इस दौरान इस्पात, सीमेंट, उर्वरक और बिजली के उत्पादन में सकारात्मक वृद्धि दर्ज हुई है।

मंत्रालय के मुताबिक चालू वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जुलाई चार महीने की अवधि में आठ प्रमुख बुनियादी ढांचा उद्योगों का उत्पादन 1.6 फीसदी बढ़ा है, जबकि पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की इसी अवधि में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि 6.3 फीसदी रही थी। देश के आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली (The eight core industries of the country include coal, crude oil, natural gas, refinery products, fertilizers, steel, cement and electricity) शामिल है। इन आठ कोर इंडस्‍ट्रीज का संयुक्त सूचकांक भारत के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के कुल भार का 40.27 फीसदी होता है।

Mumbai : गोविंदा के अफेयर पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी

मुंबई : (Mumbai) गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Govinda and his wife Sunita Ahuja) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में...

Explore our articles