Palamu : पलामू में हर दूसरे दिन मौत, जुलाई में हुईं 18 सड़क दुर्घटनाएं

0
57

पलामू : (Palamu) जिले में जुलाई के महीने में हर दूसरे दिन मौत हुई। 18 सड़क दुर्घटनाओं में 14 की जान चली गयी, वहीं 29 गंभीर रूप से जख्मी (14 people lost their lives in 18 road accidents, while 29 were seriously injured) हुए हैं। मंगलवार को समाहरणालय में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में ये आंकड़े निकल कर सामने आये। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त समीरा एस ने (Deputy Commissioner Samira S) की।

उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी जितेंद्र यादव (District Transport Officer Jitendra Yadav) से जुलाई महीने में हुई सड़क दुर्घटनाओं की जानकारी ली। उन्‍हें बताया गया कि जुलाई में 18 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं जिनमें 14 लोगों की मृत्यु और 29 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जबकि 28 सामान्य रूप से घायल है।

डीटीओ ने बताया कि जुलाई माह में अधिकांश सड़क दुर्घटनाओं में बाइक वाले शामिल थे। जिन 14 लोगों की मृत्यु हुई है उनमें आठ बाइक सवार शामिल हैं और सभी बगैर हेलमेट के थे। उपायुक्त ने सड़क दुर्घटनाओं की अद्यतन स्थिति, ब्लैक स्पॉट, अतिक्रमण सड़क जागरूकता कार्यक्रम पर समीक्षा करते हुए विभिन्न अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया।

बारिश से बने सड़क के गड्डों को दुरूस्त कराने का निर्देश

उपायुक्त ने कहा कि इन दिनों बारिश के कारण विभिन्न सड़कों पर कई गड्ढें हो गये हैं। उन्होंने आरसीडी के प्रतिनिधि को पांकी, हुसैनाबाद स्टेशन रोड, पड़वा सहित अन्य सड़कों पर बने गड्ढे को दुरुस्त करने की बात कही। डीसी ने गुड सेमेरिटन योजना अंतर्गत कुछ लाभुकों को 15 अगस्त के दिन सम्मानित करने की बात कही। उन्होंने निजी अस्‍पतालों की ओर से आईआरएडी के तहत एंट्री सुनिश्चित करवाने की बात कही। उन्होंने हिट एंड रन के मामलों, ट्रैफिक पुलिस की वाहन चेकिंग अभियान, स्कूलों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना (hit and run cases, vehicle checking campaign of traffic police, road safety awareness program in schools, Chief Minister Gram Gaadi Yojana) की समीक्षा की।

मौके पर पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन, तीनों एसडीएओ, जिला परिवहन पदाधिकारी सहित सड़क सुरक्षा समिति के विभिन्न सदस्य उपस्थित रहे।