Mumbai : बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला ‘सन ऑफ सरदार-2’ का जादू, कुल 42 करोड़ रुपये का कारोबार

0
20

मुंबई : (Mumbai) अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार-2’ (Ajay Devgan’s film ‘Son of Sardar-2’) से जहां दर्शकों और निर्माताओं को बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका अब तक का सफर निराशाजनक रहा है। रिलीज के 10 दिन पूरे होने के बावजूद फिल्म शुरुआत से ही दर्शकों को खींचने में जूझती नजर आई। यहां तक कि वीकेंड पर भी इसकी कमाई में कोई खास उछाल नहीं आया। अब फिल्म की 10वें दिन की कमाई सामने आ गई है।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक ‘सन ऑफ सरदार-2’ ने 9वें दिन शनिवार 4 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि 10वें दिन यानी दूसरे रविवार को इसका कलेक्शन घटकर सिर्फ 3.75 करोड़ रुपये रह गया। इस तरह फिल्म ने 10 दिनों में कुल 42 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। बताया जा रहा है कि ‘सन ऑफ सरदार-2’ का बजट करीब 150 करोड़ रुपये है।

‘सन ऑफ सरदार-2’ का निर्देशन पंजाबी सिनेमा के मशहूर फिल्ममेकर विजय कुमार अरोड़ा (directed by famous Punjabi filmmaker Vijay Kumar Arora) ने किया है, जिन्होंने इसी फिल्म के साथ बॉलीवुड में अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू किया है। इस बार अजय देवगन की जोड़ी पहली बार अभिनेत्री मृणाल ठाकुर (actress Mrunal Thakur) के साथ बनी है। फिल्म में नीरू बाजवा, रोशनी वालिया, कुब्रा सैत, दीपक डोबरियाल, साहिल मेहता, चंकी पांडे और रवि किशन जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं। अजय ने इस फिल्म में अभिनय के साथ-साथ सह-निर्माता की जिम्मेदारी भी निभाई है।