पिता की स्थिति गंभी
पूर्वी चंपारण : (East Champaran) जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के चढ़रहिया गांव (Chadhrahia village of Harsiddhi police station) में कलयुगी पुत्र झुना मुखिया ने अपने पिता तिलक बिंद, माता भागो देवी तथा पत्नी चंदा देवी (Kaliyug son Jhuna Mukhiya injured his father Tilak Bind, mother Bhago Devi and wife Chanda Devi) को कुदाल से कटकर घायल कर दिया। इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए हमलावर पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि पुत्र ने अपने पिता पर अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया है, जबकि पुत्र की माता, उसकी पत्नी और पिता ने इस आरोप को बेबुनियाद बताया है। हमलावर की पत्नी ने बताया कि उसके ससुर पिता के समान हैं और उसके पति के द्वारा पिता पर गलत आरोप लगाया जा रहा है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि इस घटना में उसके पिता की स्थिति गंभीर बताई जाती है। उसके पिता तिलक बिंद को सदर अस्पताल मोतिहारी में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है ।थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार पुत्र को पूछताछ के बाद सोमवार को जेल भेजा जाएगा। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कुदाल को भी बरामद किया है।
एसपी स्वर्ण प्रभात के (instructions of SP Swarn Prabha) निर्देश पर एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर खून का सैंपल सहित अन्य साक्ष्य संग्रह किया है। हरसिद्धि थानाध्यक्ष के अनुसार घटना को लेकर अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज की