New Delhi : बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में दिल्ली में ईडी के समक्ष पेश हुए अनिल अंबानी

0
28

नई दिल्‍ली : (New Delhi) रिलायंस समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी (Reliance Group Chairman Anil Ambani) बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) (ED) के समक्ष यहां पेश हुए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ईडी 17,000 करोड़ रुपये के बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले की चल रही जांच के तहत अनिल अंबानी से पूछताछ कर रही है। ईडी ने उनसे पूछताछ के लिए समन भेजा था, जिसके बाद वे आज पूर्वाह्न करीब 11 बजे नई दिल्ली स्थित ईडी के कार्यालय पहुंचे।

सूत्रों ने बताया कि ईडी 66 वर्षीय उद्योगपति अनिल अंबानी का बयान धन शोधन निवारण अधिनियम (Prevention of Money Laundering Act), 2002 के तहत दर्ज करेगी। उन्‍हें यह समन 24 जुलाई को मुंबई में ईडी द्वारा उनके व्यावसायिक समूह के अधिकारियों सहित 25 लोगों एवं 50 कंपनियों के 35 ठिकानों की तलाशी लेने के बाद जारी किया गया।

ईडी की यह कार्रवाई रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (including Reliance Infrastructure) (R Infra) सहित अनिल अंबानी की कई कंपनियों द्वारा वित्तीय अनियमितताओं और 17,000 करोड़ रुपये से अधिक के सामूहिक ऋण की राशि के हेरफेर से संबंधित है। इसमें पहला आरोप 2017 और 2019 के बीच येस बैंक द्वारा अनिल अंबानी समूह की कंपनियों को दिए गए लगभग 3,000 करोड़ रुपये के अवैध’ ऋण के गलत इस्तेमाल से संबंधित है।