Dhamtari : सत्रह करोड़ की लागत से धमतरी जिले के कुरुद में बनेगा 100 बिस्तरों वाला अस्पताल

0
21

धमतरी : (Dhamtari) छत्तीसगढ़ जिले के धमतरी जिले के विकासखंड कुरूद में (in Kurud block of Dhamtari district of Chhattisgarh) स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई है। राज्य शासन ने कुरुद में 100 बिस्तरों वाले सिविल अस्पताल के भवन निर्माण के लिए 17 करोड़ 84 लाख 66 हजार मात्र की आज प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह स्वीकृति मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र को प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता का स्पष्ट संकेत है। राशि स्वीकृति के आदेश आज छत्तीसगढ़ शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय महानदी भवन से जारी कर दिए गए है।

मुख्यमंत्री साय द्वारा बजट (Chief Minister Sai) में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और खेल जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए व्यापक प्रावधान किए गए थे, जिनमें कुरूद को अनेक सौगातें मिलीं। 100 बिस्तरों वाले इस अस्पताल के साथ ही नर्सिंग कालेज की स्थापना भी प्रस्तावित है,(100-bed hospital, the establishment of a nursing college is also proposed) जिससे क्षेत्रीय युवाओं को चिकित्सा शिक्षा के अवसर भी मिल सकेंगे। कुरूद के नागरिकों के लिए यह है स्वास्थ्य सुरक्षा की बड़ी उपलब्धि है। 100 बिस्तर अस्पताल भवन निर्माण की राशि स्वीकृति से कुरुद नगर और आसपास के ग्रामों में निवासरत हजारों लोगों को अब उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ हो सकेंगी। अब मरीजों को गंभीर अवस्था में बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। स्थानीय नागरिकों में इस घोषणा को लेकर अत्यंत हर्ष और उत्साह है। वर्तमान में कुरूद में 50 बिस्तर अस्पताल है । जिसे उन्नयन कर 100 बिस्तर किया गया है । कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने जानकारी दी कि जिला अस्पताल धमतरी का पुनरुद्धार शीघ्र ही शुरू होगा। 100 बिस्तरों के एक नए खंड के विस्तार का प्रस्ताव,100 सीटर प्रसूति अस्पताल और 40 बिस्तर का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है, जिसकी स्वीकृति मिलने की संभावना है।

उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष के भीतर जिले के नागरिकों को नए ट्रामा यूनिट की सुविधा मिलने लगेगी, जिससे आपातकालीन उपचार की सेवाएं बेहतर होंगी। इस ट्रामा यूनिट में स्थानीय स्तर पर ही रक्त, मूत्र, थूक आदि (trauma unit, the facility of testing blood, urine, sputum etc) की जांच की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे रोगों की शीघ्र पहचान, रोकथाम, टीकाकरण कार्यक्रमों का प्रभावी संचालन और स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आएगी।