Mumbai : मैडॉक फिल्म्स की नई फिल्म ‘छूमंतर’ का ऐलान

0
22

मुंबई : (Mumbai) अभिनेत्री अनन्या पांडे (Actress Ananya Pandey) को आखिरी बार फिल्म ‘केसरी 2’ में (last seen in the film ‘Kesari 2’) देखा गया था, जिसमें उन्होंने आर माधवन और अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन साझा (shared the screen with R Madhavan and Akshay Kumar)की थी। फिल्म में अनन्या की परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया और बॉक्स ऑफिस पर भी यह फिल्म सफल रही। अब अनन्या के फैंस के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है, उनके खाते में एक नई फिल्म शामिल हो गई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक अनन्या पांडे जल्द ही एक साइंस-फिक्शन फिल्म ‘छूमंतर’ में (science-fiction film ‘Chhoomantar) नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ ‘मुंज्या’ फेम अभय वर्मा मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म का निर्देशन तरुण डुडेजा कर रहे हैं, जो इससे पहले ‘धक-धक’ जैसी फिल्म से पहचान बना चुके हैं। वहीं, दिनेश विजान इस प्रोजेक्ट को प्रोड्यूस कर (Dinesh Vijan is producing this project) रहे हैं। बताया जा रहा है कि ‘छूमंतर’ की कहानी पूरी तरह तैयार है और इसकी शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगी।

अनन्या पांडे की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ में (‘Tu Meri Main Tera, Main Tera Tu Meri’) नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका निभा (Kartik Aryan is playing the lead role) रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन समीर विद्वान कर रहे हैं और यह 13 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा अनन्या के पास एक और दिलचस्प प्रोजेक्ट ‘चांद मेरा दिल’ भी है, जिसमें उनकी जोड़ी लक्ष्य लालवानी के साथ बनी (‘Chand Mera Dil’, in which she is paired with Lakshya Lalwani) है। वहीं, अभय वर्मा भी अपने अगले प्रोजेक्ट्स ‘किंग’ और ‘लाइकी लाइका’ में नजर आने वाले हैं।