Mumbai : रजनीकांत की ‘कुली’ का ट्रेलर रिलीज

0
24

मुंबई : (Mumbai) जल्द ही कई बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं, जिनमें से एक है रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कुली’ (Rajinikanth’s much-awaited film ‘Coolie’)। इस फिल्म का इंतजार सिर्फ साउथ के नहीं बल्कि हिंदी भाषी दर्शक भी बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं। यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जो तमिल के साथ-साथ हिंदी और अन्य कई भाषाओं में रिलीज की जाएगी। भारी बजट में बनी इस फिल्म के ट्रेलर का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और अब आखिरकार उनका ये इंतजार खत्म हो गया है।

‘कुली’ में रजनीकांत का स्वैग देखने लायक है और 3 मिनट लंबे ट्रेलर से यह साफ हो जाता है कि दर्शकों को एक जबरदस्त एक्शन थ्रिलर फिल्म (action thriller film) देखने को मिलने वाली है। घड़ियों और सोने की तस्करी की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में रजनीकांत एक तस्कर के रूप में नजर आ रहे हैं। वहीं नागार्जुन अक्किनेनी भी जबरदस्त एक्शन मूड में दिखाई दे रहे हैं। ‘कुली’ लोकेश कनगराज के एलसीयू यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसके तहत वह पहले ‘लियो’, ‘कैथी’ और ‘विक्रम’ जैसी सफल फिल्में बना चुके हैं।

‘कुली’ में दर्शकों को कई दमदार एक्शन सीन देखने को मिलेंगे, जिनमें से एक खास सीन रजनीकांत और आमिर खान (Rajinikanth and Aamir Khan) के बीच होगा। इस सीन में दोनों दिग्गजों के बीच जबरदस्त टकराव देखने लायक होगा। फिल्म ‘कुली’ के साथ हमसिनी एंटरटेनमेंट अपनी सबसे बड़ी रिलीज की तैयारी कर रहा है। इसका लक्ष्य 100 से अधिक देशों में फिल्म को रिलीज करना है, जिससे यह किसी भारतीय फिल्म की सबसे बड़ी इंटरनेशनल रिलीज़ में शुमार हो सकती है।

‘कुली’ का सीधा मुकाबला सिनेमाघरों में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ से होने वाला है। दोनों ही बड़ी फिल्में इस साल 14 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होंगी। ‘वॉर 2’ से जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं, जबकि कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। यह यशराज के स्पाई यूनिवर्स की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘वॉर’ (Yash Raj’s spy universe’s blockbuster film ‘War’) का सीक्वल है। अब देखने वाली बात यह होगी कि बॉक्स ऑफिस पर ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ में से किसकी जीत होती है।