Mumbai : शाहरुख-रानी की जीत पर काजोल ने जताई खुशी

0
28

मुंबई : (Mumbai) 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हो चुकी है। इस बार शाहरुख खान, रानी मुखर्जी (Shahrukh Khan, Rani Mukherjee) समेत कई दिग्गज कलाकारों को उनके बेहतरीन काम के लिए सम्मानित किया गया है। जैसे ही विजेताओं के नाम सामने आए, फिल्म इंडस्ट्री में खुशी की लहर दौड़ गई। सितारे एक-दूसरे को बधाइयां देने में जुटे हैं। इसी कड़ी में अभिनेत्री काजोल ने भी सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने सबसे करीबी को-स्टार शाहरुख खान, बहन रानी मुखर्जी और पुराने दोस्त करण जौहर को इस बड़ी उपलब्धि के लिए दिल से बधाई दी है। काजोल का यह पोस्ट फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रहा है और इंडस्ट्री में दोस्ती और सराहना की एक खूबसूरत मिसाल बन गया है।

इस वक्त एक्ट्रेस काजोल (actress Kajol) बेहद गर्वित और खुश हैं, क्योंकि उनके सबसे करीबी दोस्त शाहरुख़ खान को फिल्म ‘जवान’ के लिए नेशनल अवॉर्ड (National Award) मिला है। अपनी खुशी जाहिर करते हुए काजोल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘जवान’ का पोस्टर शेयर किया और लिखा, “इस बड़ी जीत पर ढेर सारी बधाई!” आगे काजोल ने एक ही पोस्ट में करण जौहर को खास अंदाज़ में बधाई दी। उन्होंने लिखा, “करण, तुम्हारा नाम हर एंटरटेनमेंट स्पेस पर चमक रहा है। रानी, तुमने तो अपनी गहराई और जुनून से हर किसी का दिल छू लिया है।”

करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Karan Johar’s film ‘Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani’) को खूबसूरत प्रस्तुतिकरण और शानदार कोरियोग्राफी के लिए खासा सराहा गया है। यह फिल्म सिर्फ एक विजुअल ट्रीट नहीं, बल्कि भावनाओं, ड्रामा और एंटरटेनमेंट का बेहतरीन मिश्रण साबित हुई। बॉक्स ऑफिस पर इसकी सफलता के साथ-साथ इसे आलोचकों से भी खूब तारीफ मिलीं।