New Delhi : 71वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारः रानी मुखर्जी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, शाहरुख व विक्रांत मैसी को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार

0
26

नई दिल्ली : (New Delhi) 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों (The 71st National Film Awards) की घोषणा शुक्रवार को यहां की गई। 12वीं फेल ने सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का (12th Fail won the Best Feature Film) पुरस्कार जीता, जबकि बेस्ट हिन्दी फिल्म श्रेणी में कटहल फिल्म ने (Kathal won in the Best Hindi Film category) बाजी मारी। फिल्म मिसेस चैटर्जी वर्से नॉर्वे के लिए रानी मुखर्जी ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार (Rani Mukherji won the Best Actress award for the film Mrs. Chatterjee Versus Norway) जीता। फिल्म जवान के लिए शाहरुख खान और 12वीं फेल के लिए विक्रांत मैसी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला। वहीं, नॉनफीचर फिल्म कैटीगरी में गिद्ध द स्कवेंजर’ को बेस्ट (‘Giddh the Scavenger’) शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला। यह फिल्म हिंदी में बनाई गई है। इसे मनीष सैनी ने निर्देशित किया है। नॉन फीचर फिल्म में ‘द फर्स्ट फिल्म’ को सर्वश्रेष्ठ निर्देशन का अवॉर्ड मिला है। हिंदी में बनाई गई फिल्म का निर्देशन पीयूष ठाकुर ने किया है।जूरी के अध्यक्ष आशुतोष गोवारिकर ने यहां राष्ट्रीय मीडिया सेंटर में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की। गवारिकर ने बताया कि रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ को बेस्ट साउंड डिजाइन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार (Ranbir Kapoor’s film ‘Animal’ has won the National Award for best sound design) मिला है। इसे सचिन सुधाकरण और हरिहरन मुरलीधरन ने डिजाइन किया था। जवान’ के लिए शिल्पा राव को सर्वश्रेष्ठ फीमेल प्लेबैक सिंगर का पुरस्कार मिला है। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को बेस्ट कोरियोग्राफी (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani’ has received the best choreography award) का पुरस्कार मिला है।